वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Vande Bharat in Kashmir Snowfall : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। सफेद बर्फ से ढकी वादियों के बीच फर्राटे भरती एक हाई-टेक ट्रेन का यह नजारा किसी यूरोपीय देश का नहीं, बल्कि भारत के जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड (Qazigund) इलाके का है।
वीडियो में वंदे भारत एक्सप्रेस भारी बर्फबारी के बीच अपने तय रास्ते पर बिना रुके आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। इंस्टाग्राम से लेकर X तक यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि इतनी कठिन परिस्थितियों में भी ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है।
Vande Bharat in beautiful Kashmir Valley ❄️💖
📍Quazigund, J&K 🇮🇳 pic.twitter.com/EmKR8wyz83 — Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) January 25, 2026
अक्सर ऐसे शानदार नजारों को लोग AI से बना हुआ मान लेते हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूरी तरह असली है। इन दिनों कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण कई हाईवे बंद हैं और उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। ऐसे हालात में वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की ‘ऑल-वेदर’ लाइफलाइन के रूप में नजर आ रही है।
हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो किस तारीख का है, लेकिन इसमें दिख रहा मौसम कश्मीर की कड़ाके की ठंड को बखूबी दर्शाता है। सफेद चादर से ढकी पटरियों के बीच से गुजरती ट्रेन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं लग रही।
ये खबर भी पढ़ें : वाघा बॉर्डर पर ‘ये देश है वीर जवानों का’ सुनकर आंटी का दिल छू लेने वाला डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे के अनुसार, इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को खास तौर पर सर्दियों के लिए तैयार किया गया है। ट्रेन में एंटी-फ्रीजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पानी के टैंक और पाइपलाइन -20 डिग्री तापमान में भी जमते नहीं हैं। ड्राइवर के केबिन में डी-फ्रॉस्टिंग सिस्टम लगाया गया है, ताकि बर्फ और धुंध में भी साफ दृश्य मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस रूट पर अब कटरा से श्रीनगर की दूरी लगभग 3 घंटे में तय हो रही है। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टे अंजी खंड ब्रिज से होकर गुजरती है, जो इस सफर को और भी खास बना देता है।