
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Forcing Bribe Video : आए दिन पुलिस विभाग से रिश्वत लेने के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिल्कुल उलटी कहानी बयान कर रहा है।
यह वीडियो यूपी पुलिस से जुड़ा है, जहां किसी विवाद, झगड़े या हंगामे की जगह एक मजेदार और दिलचस्प बातचीत देखने को मिलती है। वीडियो में एक शख्स पुलिस से नाराज नहीं, बल्कि उनकी ईमानदारी से इतना खुश नजर आता है कि वह उन्हें जबरन पैसे देने पर अड़ जाता है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ मुस्कुराने पर भी मजबूर कर रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, जिसके बाद वह 112 नंबर डायल कर यूपी पुलिस को बुला लेता है। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचती है और उससे पूछती है कि उन्हें क्यों बुलाया गया है। इस पर शख्स बड़ी सादगी से जवाब देता है कि उसका फोन गुम हो गया था, लेकिन अब मिल गया है।
यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि अब वह क्या चाहता है। तभी शख्स पुलिस की मदद के बदले 500 रुपये देने की पेशकश करता है। पुलिसकर्मी साफ शब्दों में कहते हैं कि 112 सेवा पूरी तरह निशुल्क है और वे किसी तरह का पैसा नहीं लेते।
ये खबर भी पढ़ें : गुलाबी साड़ी में धमाकेदार डांस, स्टेज पर ठुमकों ने बड़ाया सोशल मीडिया का तापमान
इसके बाद जो होता है, वही इस वीडियो को खास और वायरल बना देता है। शख्स बार-बार कहता है कि वह खुशी-खुशी पैसे दे रहा है, मिठाई के लिए रख लो। लेकिन जब पुलिस लगातार मना करती है, तो वह मजाकिया लेकिन अजीब अंदाज में कह देता है कि पैसे रख लो वरना मैं ऊपर शिकायत कर दूंगा। यही डायलॉग सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है।
वीडियो को memes.himmu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि “पैसा लें तो दिक्कत, ना लें तो भी दिक्कत” और “ये तो जबरन रिश्वत दे रहा है।” कुल मिलाकर, यह वीडियो यूपी पुलिस की ईमानदारी के साथ-साथ सोशल मीडिया के लिए एक मजेदार पल बन गया है।






