एनकाउंटर का CCTV वायरल (सौजन्य सोशल मीडिया)
Live Video Of The Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ ने पूरे इलाके को थ्रिलर फिल्म का सीन बना दिया। अचानक गूंज उठी गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग सहम गए और माहौल अफरातफरी में बदल गया। दरअसल, पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर एक वीडियो आसने आया है। जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर की पुलिस के जांबाज अफसर बाइक पर हैं और अफराधी स्कॉर्पियो पर थे, इसके बावजूद पुलिस टीम ने आपराधियों को घेर लिया।
यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना इलाके में पुलिस में स्कॉर्पियो से आ रहे अपराधियों के घेर लिया। लेकिन पुसिल के देखते ही अपराधी फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो को रिवर्स गियर में भगाने लगे। पुलिस के जांबाज अफसरों ने अपराधियों का पीछा नहीं छोड़। वो भी रिवर्स गियर में भाग रही अपराधियों के गाड़ी के पीछे बाइक पर भागे। इसके बाद पुलिसवालों ने स्कॉर्पियो के टायर पर सामने से एक के बाद एक गोलियां चलाना शुरू कर दी।
पुलिस और आपराधियों के बीच हुआ यह एनकाउंटर गांधी चौक से अशोक चौक कि तरफ जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, पुलिस को आता देख आपराधी अपनी गाड़ी को रिवर्स गियर में भगाने लगते हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुर पुलिस वाले सामने से अपराधियों की गाड़ी पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए। इस एनकाउंटर सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा, वो पुलिस के इस जांबाज अंदाज की तारीफ कर रहा है।
बिहार गजब है, अपराधी स्कॉर्पियो पर पुलिस बाईक पर , फिल्मी अंदाज में फायरिंग, बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर कैमरे में कैद हो गया। मुजप्फरपुर का मामला है #biharcrime pic.twitter.com/75EiXZOf4c
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) September 3, 2025
ये भी पढ़ें : कमजोर दिल वाले ये VIDEO ना देखें! ससुराल वालों से परेशान महिला छत से कूदी, उसके बाद जो हुआ…
बताया जा रहा है कि, बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान साहेबगंज थाना इलाके के गांधी चौक के पास पहले से तैनात पुलिसकर्मियों को देखते घबरा गए और तुरंत स्कॉर्पियो को रिवर्स कर लिया। पुलिस को आता देख अपराधियों के पसीने छूट गए और वे स्कॉर्पियो को रिवर्स गियर में ही भगाने लगे। बदमाश स्कॉर्पियो को लगभग 200 मीटर तक रिवर्स ले जाकर अशोक चौक की तरफ मोड़ लिया और वहां से बैद्यनाथपुर की ओर भाग निकले। इस दौरन पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग भी की इसके बावजूद बदमाश भागने कामयाब हो गए।