वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Passenger Fight Video : भारतीय रेल में सफर अब सिर्फ सीट और चाय तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि आए दिन होने वाले झगड़े भी इसका हिस्सा बनते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच के अंदर कुछ लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि आसपास बैठे यात्री डर के मारे खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है।
Inside Varanasi-Lucknow intercity train near Amethi in UP. pic.twitter.com/KlRvwC74TU — Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 24, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पत्रकार पीयूष राय (@Benarasiyaa) द्वारा साझा किया गया है। उनके अनुसार, यह वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन का वीडियो है और घटना अमेठी के पास की बताई जा रही है। वीडियो में कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।
कुछ यात्री बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखते हैं, तो कई लोग तमाशबीन बने रहते हैं। हालांकि, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि झगड़े की असली वजह क्या थी- सीट को लेकर विवाद, टिकट का मामला या कोई पुरानी रंजिश।
ये खबर भी पढ़ें : सड़क किनारे बैठा बुजुर्ग, खुद बनाए वाद्य से बजाई ऐसी धुन कि इंटरनेट बोला- असली टैलेंट यही है
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ यूजर्स ने इसे रेलवे सुरक्षा की बड़ी नाकामी बताया है, जबकि कुछ लोगों ने इस तरह की घटनाओं को सामाजिक गिरावट से जोड़ दिया। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी कमेंट किए, वहीं कुछ ने रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खबर लिखे जाने तक रेलवे पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ट्रेन जैसे सार्वजनिक साधन में यात्रियों की सुरक्षा आखिर कितनी पुख्ता है।