वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Desi Jugaad Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हैरान भी किया है और डराया भी।
वायरल वीडियो में एक शख्स ईंट से ऐसा हीटर बनाता दिख रहा है, जिस पर न सिर्फ हाथ सेकने बल्कि खाना पकाने तक का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम के Maximum_manthan नाम के पेज से शेयर किया गया है और देखते ही देखते हजारों लोग इसे देख चुके हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक ईंट ली जाती है और उस पर हीटर की वायर फिट करने के लिए लहरिया शेप में खांचे बनाए जाते हैं। इसके बाद उस वायर को ईंट में सेट कर दिया जाता है और सीधे बिजली से जोड़ दिया जाता है।
करंट ऑन होते ही ईंट लाल होकर गर्म होने लगती है। इतना ही नहीं, वीडियो में इस ईंट के ऊपर भगोना रखकर खाना पकाते हुए भी दिखाया गया है। देखने में यह जुगाड़ बेहद अनोखा लगता है और लोग इसे देसी इंजीनियरिंग का कमाल बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ऊटी में जमाने वाली ठंड: तापमान माइनस में पहुंचा, हरी वादियों पर बिछी बर्फ की चादर
हालांकि, यह जुगाड़ जितना दिलचस्प दिखता है, उतना ही खतरनाक भी है। बिजली से सीधे जुड़ा यह ईंट वाला हीटर किसी भी समय करंट लगने या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है। कई यूजर्स ने कमेंट कर चेतावनी दी है कि इस तरह के प्रयोग जानलेवा हो सकते हैं, खासकर बिना सेफ्टी के।
वहीं कुछ लोग मजाकिया अंदाज में इसे असली इंजीनियरिंग बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जुगाड़ और सुरक्षा के बीच संतुलन कितना जरूरी है।