वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tadoba Tiger Reserve : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक रोमांचक लेकिन खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना चंद्रपुर–मोहर्ली मार्ग की है, जो ताड़ोबा टाइगर रिजर्व के बफर ज़ोन से होकर गुजरता है। वीडियो में एक बाघ सड़क के बीचों-बीच शांत होकर बैठा नजर आता है, जिससे दोनों ओर का ट्रैफिक पूरी तरह रुक जाता है।
बताया जा रहा है कि यह बाघ तड़ोबा की मशहूर टाइग्रेस मधु का शावक है। स्थानीय युवक आकाश आलम ने इस दृश्य को अपने फोन में कैद किया। वीडियो में दिखता है कि कई पर्यटक और गांव वाले अपने वाहनों में सुरक्षित बैठे हुए इंतजार कर रहे हैं कि बाघ सड़क से हटे, ताकि वे आगे जा सकें। इस दौरान किसी ने गाड़ी से उतरने या बाघ के करीब जाने की कोशिश नहीं की।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने रोकी सड़क!
ताडोबा के मोहर्ली मार्ग पर बाघ के बैठते ही घंटों रुकी आवाजाही #Tadoba #Chandrapur #TigerSighting #WildlifeAlert #MaharashtraNews #ViralVideo#Maharashtra #Viralvideos pic.twitter.com/VyOLtFQ63y — Chandani Sahu (@Chandanijk) November 28, 2025
तड़ोबा के इस इलाके में जंगल का घना क्षेत्र होने के कारण अक्सर सुबह और शाम के समय वन्यजीव सड़क पर आ जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस रास्ते पर बाघों, तेंदुओं और दूसरे जानवरों का दिखना अब लगभग आम हो गया है। यही कारण है कि दोपहिया वाहनों के लिए यह मार्ग और भी जोखिम भरा माना जाता है।
अचानक किसी जानवर का सड़क पार करना बड़ा हादसा कर सकता है। वन विभाग पहले से ही यात्रियों को आगाह करता रहा है कि कभी भी हॉर्न न बजाएं, वाहन से बाहर न निकलें और गति कम रखें।
ये खबर भी पढ़ें : कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर ऑटो चालक बने व्यक्ति की कहानी ने लोगों का जीता दिल, वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखना कितना जरूरी है। ताड़ोबा जैसे इको-सेंसिटिव क्षेत्रों में प्राकृतिक आवास की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षित आवाजाही दोनों ही बड़ी चुनौती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे इलाकों में सड़क उपयोग के लिए सख्त दिशा-निर्देश, तय समय और सख्ती से स्पीड कंट्रोल जरूरी है। वायरल वीडियो के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इंसानी सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए सड़क प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाए।