ऐसा मंदिर जहां जाने के बाद 6 महीने में हो जाती है शादी
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर शादी को लेकर काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं और ये हैरान करने वाली बात है। कुछ वीडियो में चार लड़कियों को एक ही समय में मंडप में शादी करते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य में दुल्हनों को अपने प्रेमियों के साथ भागते हुए दिखाया गया है। हम आपको एक ऐसे ही कुछ अनोखें किस्से के बारे मे बताने वाले है। भारत में शादी का बहुत महत्व है। वे कहते हैं कि भगवान ने हर किसी के लिए एक साथी बनाया है।
स्थानीय स्तर पर किसी को ढूंढने में समय लगता है। एक बार आपका जोड़ीदार मिल जाए तो उससे शादी कर आप सात जन्मों का रिश्ता बना सकते हैं लेकिन शादी पार्क में टहलना जैसा नहीं है। हम कई वर्षों से सही साथी की तलाश में हैं।
ये भी पढें : केवड़िया में PM मोदी ने ‘लौह पुरुष’ को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरदार पटेल हर पीढ़ी को करेंगे प्रेरित
पहले, लोग अपने रिश्तेदारों के माध्यम से पार्टनर की तलाश करते थे। इसके बाद लोगों ने ऑनलाइन रिश्ते भी तलाशे। लेकिन अक्सर तमाम कोशिशों के बावजूद भी पार्टनर नहीं मिल पाता है। अक्सर इंसान की शादी बार-बार टूटती रहती है। ऐसे में लोग मदद के लिए भगवान की ओर रुख करते हैं। ऐसे भगवान राजस्थान में मौजूद हैं। ये ऐसे देवता हैं जो खुद तो कुंवारे हैं, लेकिन छह महीने के अंदर अपने दर पर आने वाले कुंवारों की छह महीने के अंदर शादी करवा देते हैं।
ये ऐसे देवता हैं जो खुद तो कुंवारे हैं, लेकिन छह महीने के अंदर अपने दर पर आने वाले कुंवारों की छह महीने के अंदर शादी करवा देते हैं।
बता दें कि लोकदेवता के बारे में कई किस्से-कहानियां प्रचलित है। ये एक कहानी है जब ईलोजी भगवान की शादी होलिका से होने वाली थी। लेकिन शादी से पहले होलिका की मृत्यु हो गई। ऐसे में शंकर जी ने उन्हें वरदान दिया कि वो कुंवारे लोगों और बांझ महिलाओं की झोली भर देंगे। कई ऐसे लोग हैं जो इनका आशीर्वाद पा चुके हैं और उनका कहना है कि सिर्फ ईलोजी भगवान की मूर्ति की परिक्रमा कर लेने के छह महीने के अंदर ही उनकी शादी हो गई थी। इसी कारण दूर-दूर से लोग इनके मंदिर में आते है, ताकि वो ईलोजी भगवान का आशीर्वाद पा सके।
ये भी पढें : बैग को लेकर विवाद में घिरी जया किशोरी, देखें और भी महंगे बैग्स जिनकी कीमत है लाखों में