वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cute Girl Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा और भावुक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्ही बच्ची की मासूमियत और आस्था लोगों का दिल जीत रही है।
यह वीडियो स्कूल की प्रेयर के दौरान का बताया जा रहा है, जहां बच्चे आंखें बंद कर प्रार्थना कर रहे होते हैं। इसी दौरान बच्ची के जूते में मिट्टी चली जाती है, लेकिन वह न तो प्रेयर तोड़ती है और न ही आंखें खोलती है। बच्ची शांति से आंखें बंद रखते हुए जूता उतारती है, मिट्टी निकालती है और फिर उसे पहन लेती है।
She didn’t open her eyes 😭 pic.twitter.com/NL8huxp2kA — Chetan Singh Rathore (@Ajatshatru_28) December 27, 2025
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की प्रेयर चल रही है और सभी बच्चे पूरी श्रद्धा के साथ प्रार्थना में लगे हैं। बच्ची का जूता खुलने के बाद भी वह पूरी तरह शांत रहती है और बिना किसी हड़बड़ी के अपना काम कर लेती है।
उसकी यह हरकत यह दिखाती है कि इतनी छोटी उम्र में भी उसे प्रार्थना और अनुशासन का महत्व समझ में आता है। यही वजह है कि यह वीडियो देखने वालों को भावुक कर रहा है और बच्ची की समझदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें : पीछे से आया लकड़बग्घा और कांप उठा तेंदुआ, जंगल की इस टक्कर ने उड़ा दिए होश; वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “रूल्स फॉलो करना हो तो ऐसा।” वहीं दूसरे ने कहा, “बच्चे मन के सच्चे होते हैं।” कई लोगों ने बच्ची की मासूमियत को क्यूट बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब तो भगवान भी इसकी प्रेयर जरूर सुनेंगे।
कुछ यूजर्स ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यही संस्कार आगे चलकर उसे एक अच्छा इंसान बनाएंगे। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि बच्चों की सादगी और आस्था किसी को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।