गोवा में घूमती हुईं सारा तेंदुलकर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sara Tendulkar Viral Video: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनका नाम अभी भी चर्चा में बना हुआ है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने यानी है, जिसमें खुद सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर बीयर की बोतल पकड़े हुए दिख रही हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर की बेटी होने की वजह से उनका वीडियो वायरल होने लगा है।
बताया जा रहा है कि सारा नए साल का जश्न मनाने अपने दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। वायरल वीडियो में सारा तेंदुलकर अपने कुछ दोस्तों के साथ दिख रही हैं। वीडियो में गोवा के आर्टिस्ट सिद्धार्थ केलकर और सारा की होने वाली भाभी सानिया चंडोक भी मौजूद हैं। सिद्धार्थ केलकर शुभमन गिल की तरह क्लीन शेव में दिखाई दिए।
सारा तेंदुलकर ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है, लेकिन जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा खींचा, वह थी उनके हाथ में बीयर की बोतल। वीडियो में सारा बीयर की बोतल पकड़े हुए दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सारा तेंदुलकर की आलोचना की, जबकि कुछ लोगों ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी छुट्टियों का आनंद अपनी मर्जी से लेने का पूरा हक है।
गोवा की सड़क पर हाथ में शराब ले जाती महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की लाड़ली सारा? दिक्कत कतई नहीं है बस न्यूज इसलिए है कि भैया बड़े आदमी की बेटी है तो शराब पिए या फिर हमदर्द का रुआफजा वायरल तो होना ही है।#viralvideo #SaraTendulkar #NewYear2026 pic.twitter.com/i5nKDO6KHs — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) December 31, 2025
सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, एक व्यक्ति ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी धूम्रपान नहीं किया और न ही किसी शराब ब्रांड को प्रमोट किया, लेकिन उनकी बेटी सारा गोवा की सड़कों पर बीयर की बोतल लेकर घूम रही है। अन्य यूजर्स भी इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कभी भी नशीले पदार्थों का प्रमोशन नहीं किया है लेकिन उनकी बेटी सारा तेंदुलकर आज गोवा में अपने दो दोस्तों के साथ बियर लेके सड़क पर घूम रही है 🤯 सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी को नहीं रोक पाए इन सब चीजों से …..see more pic.twitter.com/JZHCeuV4XW — Komal 🦋 (@Komal_9411) December 31, 2025
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर गोवा की सड़कों पर स्पॉट हुई , उनके हाथ में एक Beer की bottle भी है ! जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा किया जा रहा हैं , अरे भाई कौन क्या पहनेगा , क्या खायेगा और क्या पियेगा इसका फैसला हम करने वाले कौन हैं ? सबकी अपनी निजी जिंदगी हैं , जो… pic.twitter.com/G5rgQQ4wis — Prem Bhardwaj (@premkumarcbn01) December 31, 2025
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं और एक पिलाटेस और वेलनेस स्टूडियो की फाउंडर भी हैं। उन्होंने लंदन से न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही सारा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे ब्रेस्ट पर हाथ मारा..गालियां दी’ मुंह में मूत्र विसर्जन की धमकी देने वाली दरोगा का बड़ा खुलासा
अस्वीकरण: यह ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लिखी गई है। नवभारतलाइवडॉटकॉम इस वीडियो अथवा इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है।