Rohan Ahire Struggle Story Airline Ground Staff Viral Reel Inspiration
12 घंटे की नौकरी, 50 रुपये मजदूरी और आज एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ, रोहन अहिरे की संघर्ष भरी रील वायरल
Inspirational Story : महाराष्ट्र के रोहन अहिरे की संघर्ष भरी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल। 12 घंटे की नौकरी में 50 रुपये कमाने से लेकर एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ बनने तक का सफर लोगों के लिए प्रेरणा।
Viral Motivational Video : निराशा और अवसाद आज की तेज रफ्तार जिंदगी में युवाओं के साथ-साथ चलते नजर आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हालात चाहे जैसे हों, हार मानने का नाम नहीं लेते। ऐसे ही एक शख्स हैं रोहन अहिरे, जिनकी संघर्ष भरी जिंदगी की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रोहन आज भले ही एक एयरलाइन कंपनी में ग्राउंड स्टाफ के तौर पर काम कर रहे हों, लेकिन उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। एक समय ऐसा भी था जब रोहन को 12 घंटे काम करने के बदले सिर्फ 50 रुपये रोज की मजदूरी मिलती थी। बेहद कम उम्र से जिम्मेदारियों का बोझ उठाने वाले रोहन ने कभी हालात को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
बताया जाता है कि रोहन महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले हैं और उन्होंने महज 12 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई की और एपरेंटिसशिप भी पूरी की। कठिन मेहनत, लगातार सीखने की चाह और खुद पर भरोसे ने धीरे-धीरे उन्हें उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जहां आज वे एक सम्मानजनक नौकरी कर रहे हैं।
Rohan Ahire viral reel, Inspirational struggle story India, Airline ground staff journey, Viral motivational video, Youth inspiration reel, Success story India
जब उन्होंने अपनी एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ की यूनिफॉर्म में एक सादी लेकिन बेहद असरदार रील बनाई। इस रील में उन्होंने बिना किसी दिखावे के अपने संघर्ष और आज की पहचान को दिखाया, जिसने लोगों के दिल को छू लिया।
सोशल मीडिया पर यह रील तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में रोहन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहा है तो कोई उनकी मेहनत और धैर्य को सलाम कर रहा है।
कई लोगों का कहना है कि रोहन की कहानी यह साबित करती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता जरूर मिलती है। रोहन अहिरे की यह कहानी आज के युवाओं के लिए एक मजबूत संदेश है कि संघर्ष अस्थायी होता है, लेकिन हौसला आपको आगे जरूर ले जाता है।
Rohan ahire struggle story airline ground staff viral reel inspiration