
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bike Helmet Fog : सर्दियों के मौसम में ठंड जहां लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देती है, वहीं बाइक और स्कूटर चलाने वालों के लिए एक बड़ी परेशानी हेलमेट के शीशे पर जमने वाली भाप भी होती है। सांस लेने के कारण हेलमेट के अंदर शीशे पर भाप जम जाती है, जिससे सामने का रास्ता साफ दिखाई नहीं देता।
कई बार मजबूरी में राइडर को शीशा ऊपर उठाकर बाइक चलानी पड़ती है, जो हादसे का कारण भी बन सकता है। इसी आम समस्या का एक अनोखा और देसी समाधान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक शख्स हेलमेट के शीशे से भाप हटाने के लिए ऐसा जुगाड़ दिखाता है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। इस हैक के लिए किसी महंगे गैजेट या टेक्नोलॉजी की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि सिर्फ एक पुराना टूथब्रश और थोड़ा सा फोम ही काफी है।
शख्स टूथब्रश के ऊपरी हिस्से पर फोम लगाता है और उसे हेलमेट के ऊपर एक पेंच की मदद से फिट कर देता है। इससे हेलमेट के अंदर एक छोटा मैनुअल वाइपर तैयार हो जाता है, जिसे घुमाकर शीशे पर जमी भाप को आसानी से साफ किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : बस में बुजुर्ग सहयात्री पर युवक ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर छिड़ी बहस
करीब 17 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह छोटा वाइपर कुछ ही सेकंड में शीशे को पूरी तरह साफ कर देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इस जुगाड़ को शानदार और काम का बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे देखकर हंस भी रहे हैं।
हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि यह आइडिया सस्ता, आसान और सर्दियों में बाइक चलाने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, यह देसी जुगाड़ इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।






