
पानीपुरी और बिरयानी का फ्यूजन देख चकरा जाएगा दिमाग, वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे सिर
Viral Video:भारत में खाने का शौक हर किसी को है जिसकी वजह से हर गली, मोहल्ले और शहरों में तरह-तरह के पकवान खाने को मिलते हैं। कुछ लोगों को बिरयानी पसंद होती है तो वहीं कुछ लोग पानीपुरी बहुत ही चाव से खाते हैं। बिरयानी कई वैरायटी की आती है जैसे चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी आदि। लेकिन क्या आपने कभी दोनों को एक साथ खाया है। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने दोनों का फ्यूजन ट्राई किया है। वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर एक नई तरह की बिरयानी मार्केट में काफी चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में महिला बिरयानी पानीपुरी के साथ बना रही है। दोनों का अजीब का फ्यूजन देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। इस अजीबो गरीब वीडियो को देखने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बड़े बर्तन से कपड़ा हटाती है और कहती है आज हमने पानीपुरी बिरयानी बनाई है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पानीपुरी बिरयानी बनाने वाली महिला कुकिंग क्लास चलाती है। वहीं वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है कि अगर बच्चे अपना सर्टिफिकेट चाहते हैं तो पानीपुरी बिरयानी को ट्राई कर सकते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट @tahoorfatima_raad नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं कई लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं कि आज हमने बनाई पानीपुरी बिरयानी। कुछ यूजर कमेंट में बिरयानी के लिए न्याय मांग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि केक बिरयानी कब बनेगी। वहीं एक यूजर ने कहा कि एक दिन यह मोदी बिरयानी भी बनाएगी। एक परेशान यूजर ने कहा कि प्लीज गोबर बिरयानी भी बनाना अलगी बार।






