Zomato Delivery Boy Tip Kind Woman Night Order Humanity Viral Video India
जोमैटो डिलीवरी बॉय को महिला ने दिए ₹160 ज्यादा, साथ में पूछा चाय-पानी, इंसानियत वाला वीडियो वायरल
Zomato Delivery Viral Video : रात में जोमैटो से खाना मंगाने वाली महिला ने डिलीवरी बॉय के साथ जो व्यवहार किया, उसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।
Kind Gesture Video : रात के समय ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले लोगों को अक्सर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसे लोग अब ‘इंसानियत की मिसाल’ बता रहे हैं।
वीडियो में दिखता है कि महिला ने रात में जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचता है, तो कुल बिल 540 रुपये का होता है। महिला उसे 500 और 200 रुपये के नोट देती है, यानी कुल 700 रुपये। लेकिन न तो महिला के पास छुट्टे पैसे होते हैं और न ही डिलीवरी बॉय के पास।
डिलीवरी बॉय अपने पर्स में छुट्टे पैसे ढूंढने की कोशिश करता है, लेकिन उसे कैश नहीं मिलता। पहले महिला 60 रुपये रखने की बात कहती है, फिर मुस्कुराते हुए कहती है कि आप 160 रुपये रख लीजिए। वह कहती है, “इतनी रात में आए हैं, तो आपका इतना तो बनता ही है।” यह सुनते ही डिलीवरी बॉय का चेहरा खिल उठता है। यहीं कहानी खत्म नहीं होती।
महिला उससे चाय के लिए पूछती है और अपने बेटे से बिस्कुट मंगवाती है। वीडियो के आखिर में वह डिलीवरी बॉय को बिस्कुट देती है, ‘बॉय-बॉय’ कहती है और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी विश करती है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीडियो नए साल के पहले हफ्ते में रिकॉर्ड किया गया था।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अनीता मक्कर (@anita_makkar_) ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लाखों की स्माइल ली मैंने 160 रुपये में… खुशी दो, खुशी मिलेगी।” वीडियो को अब तक 96 हजार से ज्यादा व्यूज और 6,500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “दिखावे के लिए ही सही, लेकिन दिल तो दिखाया।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे।” यह वीडियो याद दिलाता है कि कभी-कभी छोटे से व्यवहार से भी किसी का दिन, बल्कि पूरी रात बेहतर बनाई जा सकती है।
Zomato delivery boy tip kind woman night order humanity viral video india