मां ने बच्ची को शू स्टैंड पर बिठाया, उसके बाद खिड़की से गिरती बच्ची (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Accident Viral Video: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12वीं मंजिल पर स्थित एक घर में मां अपनी 4 साल की बेटी के साथ बाहर जाने की तैयारी कर रही थी, तभी कुछ ही पलों में बच्ची खिड़की से नीचे गिर गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना पालघर जिले के वसई स्थित नायगांव में 22 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे हुई। बच्ची का नाम अनविका प्रजापति बताया जा रहा है। यह हादसा तब हुआ जब बच्ची को उसकी मां ने जूतों की अलमारी के ऊपर बैठाया, लेकिन बच्ची वहां से उठकर खिड़की पर बैठने लगी। मासूम का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक 4 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ थी। मां कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान वह बच्ची को खिड़की के पास रखे शू स्टैंड पर बैठा देती है और फिर से अपने काम व्यस्त हो जाती है। इतने में बच्ची चुलबुलाहट में शू स्टैंड से उठकर पीछे बनी खिड़की पर जा बैठी, ये खिड़की बिल्कुल खुली हुई थी।
Warning: Disturbing Content ⚠️
A small mistake can lead to a lifetime of grief.
A mother made her 4-year-old daughter sit on a window ledge. The child lost balance and fell from the 12th floor, dying on the spot.Incident: This tragic event took place in Vasai, Maharashtra. pic.twitter.com/3KRg8DvRSr
— Deepika Rajput (@ddssppss) July 25, 2025
जैसे ही बच्ची खिड़की पर बैठती है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह 12वीं मंजिल से नीचे गिर जाती है। जैसे ही बच्ची गिरती है उसकी मां ने नीचे देखती है उसे अंदेशा हो जाता है अब उसकी का बचना मुश्किल है। वह चीख-चीख कर सबको बुलाती रही, लेकिन कुछ ही पलों में सब कुछ खत्म हो गया और मां की दुनिया उजड़ गई।
यह भी पढ़ें:- मुंबई में हैवानियत! शख्स ने मासूम पर छोड़ा पिटबुल, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
हादसे के बाद जैसे ही मां चिल्लाती है घर के सभी लोग दौड़ कर नीचे जाते है और बच्ची को अस्पताल पहुंचाते है। लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद अनविका को वसई पश्चिम के सर डीएम पेटिट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।