Ambani Family File Pic
नई दिल्ली: दुनिया के मशहूर लोगों के बारे में जानने की जिज्ञासा हर आम आदमी को होती है। ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके बच्चों के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। जैसा की हम सब जनते है मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने बच्चों का पालन-पोषण बड़े ही लाड-प्यार से किया है, लेकिन आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों को पॉकेट मनी के रूप में कितबे पैसे देते थे, यह जानकर आप चौंक जाएंगे, आइए यहां जानते है विस्तार से…
जाहिर सी बात है कि सभी लोग यहीं सोचते होंगे कि अमीरों की सूची में शीर्ष पर मौजूद अंबानी अपने बच्चों को ढेर सारी पॉकेट मनी देते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। जी हां दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने कहा था, ”मैं बच्चों को हर दिन पॉकेट मनी के तौर पर 5 रुपये देती थी।” चौंक गए न? लेकिन वास्तव में ऐसा ही था, इसका खुलासा खुद नीता अंबानी ने किया है।
नीता अंबानी बच्चों को पैसे की महत्व समझाने के लिए हर दिन सिर्फ 5 रुपये देती थीं। आपको यह आंकड़ा सुनकर यकीं नहीं हो रहा होगा। इतना ही नहीं बल्कि इस इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। यह किस्सा मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की है। नीता ने कहा, ”अनंत बेडरूम में आए और 5 रुपये की जगह 10 रुपये की पॉकेट मनी मांगी”
नीता ने साक्षात्कार में कहा , “अनंत बेडरूम के पास आया और 10 रुपये मांगने लगा। मैंने अनंत से पूछा कि वह ज्यादा पैसे क्यों मांग रहा है। तब अनंत ने कहा कि जब मैं स्कूल में अपनी जेब से 5 रुपये निकालता हूं, तो मेरे दोस्त मुझ पर हंसते हैं और कहते हैं कि क्या तुम हो?” एक अंबानी या एक भिखारी”, इस पर नीता हंसना शुरू हो गया।
आपको बता दें कि इस एक किस्से के आलावा इंटरव्यू में नीता अंबानी ने एक और कहानी बताई। जी हां नीता अंबानी ने कहा, ”घर पर मेरी मदद करने वाले स्टाफ मुझे मैम की जगह भाभी कहते है।” इस तरह इतने आमिर होने के बावजूद भी मुकेश और नीता अंबानी बेहद विनम्र है, जिस वजह से उन्हें देश और पूरी दुनिया में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।