Mp Couple Trolled After Wedding Video Goes Viral True Love Story
सांवले रंग पर दुल्हे को किया ट्रोल, दुल्हन पर कसा तंज- लड़के की सरकारी नौकरी होगी; कपल ने दिया जवाब
Dark Skin Troll मध्य प्रदेश के ऋषभ राजपूत और शोनाली चौकसे की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कपल को बेवजह ट्रोल किया गया। जहां ऋषभ को रंग-रूप को लेकर निशाना बनाया गया।
Viral Wedding Racism : मध्य प्रदेश के ऋषभ राजपूत और शोनाली चौकसे अपनी शादी के वीडियो वायरल होने के बाद अचानक चर्चा में आ गए हैं। कपल ने 11 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया और आखिरकार शादी कर ली। लेकिन खुशियों के बीच सोशल मीडिया पर उन्हें बेवजह आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ यूजर्स ने ऋषभ को उनके सांवले रंग को लेकर ट्रोल किया तो कई लोगों ने शोनाली पर पैसे और स्टेटस देखकर शादी करने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया कि जरूर ऋषभ के पास सरकारी नौकरी या बड़ी कमाई होगी, तभी शोनाली ने उनसे शादी की होगी। हालांकि इन नकारात्मक टिप्पणियों के बीच कई लोगों ने कपल का समर्थन किया और कहा कि प्यार कभी रंग-रूप से नहीं तोला जाता।
एक यूजर ने लिखा- “ऐसी शादियों की असली वजह क्या होती है?” इस पर कई लोगों ने उस यूजर पर भड़क गए। वहीं कुछ ने लिखा, “प्यार सीमाएं नहीं देखता।” कई ने कपल की 11 साल की मजबूत बॉन्डिंग की तारीफ की।
इसी बीच ऋषभ राजपूत ने खुद सामने आकर ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि लोगों की राय से न तो उनका रिश्ता बदलेगा और न ही उनका विश्वास। ऋषभ ने बताया कि 2014 में उन्होंने पहली बार इस शादी के पल का सपना देखा था और 11 साल का इंतजार उनके लिए बेहद भावुक था।
ऋषभ ने यह भी साफ कहा कि वह कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन अच्छी आय के साथ अपने परिवार को बेहतर जीवन देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि शोनाली ने उन्हें उस समय भी प्यार किया जब उनके पास कुछ भी नहीं था। अपने रंग को लेकर होने वाले भेदभाव का जिक्र करते हुए ऋषभ ने कहा कि वे पूरी जिंदगी इसका सामना करते रहे हैं, लेकिन किसी को उनके परिवार या रिश्ते पर टिप्पणी करने का हक नहीं है।
उधर, शोनाली ने कहा कि ऑनलाइन नेगेटिविटी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वे दोनों कई वर्षों से लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और अब शादी के बाद एक साथ रहकर बेहद खुश हैं। कपल का कहना है कि ट्रोलिंग से ज्यादा जरूरी है उनका आपसी प्यार और समझ।
Mp couple trolled after wedding video goes viral true love story