
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
MP Police Humanity : भारत में पुलिस की छवि को लेकर लोगों के अनुभव अलग-अलग हैं। कुछ लोग संवेदनशील और मददगार पुलिसवालों के संपर्क में आते हैं, जबकि कई बार कुछ पुलिसकर्मियों का बर्ताव पब्लिक को पसंद नहीं आता। सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिस के व्यवहार से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है—यहां पुलिस किसी को पकड़ नहीं रही, बल्कि एक युवक पुलिसवालों से ही पैसे मांग रहा है।
यह दिलचस्प वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है, जिसे कंटेंट क्रिएटर अंकित ने अपने हेल्मेट कैमरे में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं—कुछ इसे हिम्मत बताते हैं, तो कुछ इसे पुलिस की इंसानियत की असली परीक्षा कह रहे हैं।
वीडियो में दिखता है कि अंकित दो पुलिसवालों के पास जाकर उनसे 200 रुपये मांगता है। वह बताता है कि वह अपने दोस्तों के साथ जबलपुर से आ रहा है और रास्ते में उसका तेल खत्म हो गया। अंकित कहता है कि “सर, अगर आप 200 रुपये दे दें तो बड़ी मेहरबानी होगी,” जिस पर पुलिसवाला उससे पूछता है कि वह कहां जा रहा है।
अंकित बताता है कि वे सहपुरा के आगे बिलगांव जा रहे हैं और व्लॉगिंग भी करते हैं। वह यह भी बताता है कि बाइक का माइलेज पहले 33 था, लेकिन टायर मॉडिफिकेशन के कारण माइलेज अब कम हो गया। पुलिसवाले बातचीत करते हुए उसकी समस्या समझते हैं। एक पुलिसवाला उसे सलाह देता है कि “पैसा-वैसा साथ में रखकर चला करो।” इसके बाद पुलिस अपने योगदान से अंकित को 200 रुपये दे देती है।
ये खबर भी पढ़ें : पुणे में मराठी बोलने का दबाव: गुजराती युवक से हुई बहस का वीडियो वायरल, कई यूजर्स ने इसे दुखद बताया
करीब 57 सेकंड की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है। इसे @ankit_vlogs_bhopal ने पोस्ट किया है, जिस पर अब तक 35 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और पुलिसवालों की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।
कई यूजर्स का कहना है कि पुलिस जनता की मदद के लिए बनी है और इस वीडियो में वही दिखाई देता है। एक यूजर ने लिखा—“MP पुलिस जिंदाबाद।” दूसरे ने कहा—“इसने चुना नहीं लगाया, इंसानियत चेक की है।” यह वीडियो लोगों को यह भी याद दिलाता है कि पुलिस केवल नियम लागू करने के लिए नहीं होती, बल्कि जब जनता सच में जरूरत में हो, तो वह उनके लिए खड़ी रहती है।






