
वायरल वीडियो के स्क्रीशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Raigaon Road Collapse : मध्य प्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के नैना पोड़ी गांव में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्य सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी जब सड़क की जांच के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं, तो उनका पैर रखते ही सड़क की परत खिसकने लगी।
यह देखकर मंत्री भी हैरान रह गईं। सड़क की हालत इतनी खराब थी कि हाथ या पैर से दबाने पर ही डामर उखड़ने लगा। यह नजारा मौके पर मौजूद अधिकारियों और स्थानीय लोगों के सामने ही देखने को मिला।
“यह सड़क है। पैरों से निकल रही है। इसका कोई देखा जोखा है।”
मंत्री प्रतिभा बागरी पैरों से सड़क खोद रही है। इन्हें कोई बताए कि सड़कों में भ्रष्टाचार का डामर होगा तो इतनी ही घटिया बनेगी। सतना के कोठी तहसील में PWD की घटिया सड़क निर्माण की पोल खोलती मंत्री जी। pic.twitter.com/uEkbenKQC6 — Arvind Sharma (@sarviind) December 22, 2025
यह सड़क रैगांव विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोठी के अंतर्गत ग्राम नैना पोड़ी में बनाई जा रही है। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का आधे से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण लगभग 60 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
जांच में सामने आया कि यह कार्य राजेश केला नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। मंत्री द्वारा सड़क की परत उखड़ते देख तुरंत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए।
ये खबर भी पढ़ें : बर्फ में ध्यान करता साधू: वायरल वीडियो पर आस्था और AI को लेकर खड़ी की बहस
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने साफ शब्दों में कहा कि जब सड़क पैर से ही उखड़ रही है तो उस पर वाहन चलने पर क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि जनता के पैसों से होने वाले विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सड़क निर्माण की गुणवत्ता की दोबारा जांच की तैयारी की जा रही है।






