Man With Most Hairy Face Made Guinness World Record Know Name Of This Rare Disease
सबसे ज्यादा बालों वाले चेहरे के साथ शख्स ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इस दुर्लभ बीमारी का नाम
इंसान के शरीर पर बाल होना आम बात है। सिर के अलावा हाथ और पैरों पर हर किसी के थोड़े बहुत बाल होते ही हैं। लेकिन एक व्यक्ति के चेहरे पर इतने बाल हैं कि उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
सबसे ज्यादा बालों वाले चेहरे के साथ शख्स ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इस दुर्लभ बीमारी का नाम
Follow Us
Follow Us :
Viral News: इंसान के शरीर पर बाल होना आम बात है। सिर के अलावा हाथ और पैरों पर हर किसी के थोड़े बहुत बाल होते ही हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चेहरे पर इतने बाल हैं कि उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह शख्स मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला है जिसकी उम्र सिर्फ 18 साल है। इसका नाम ललित पाटीदार है जो अपने चेहरे पर सबसे अधिक बालों की वजह से चर्चा में है। बता दें कि व्यक्ति के चेहरे पर इतने बाल होना कोई आम बात नहीं है। दरअसल यह एक दुर्लभ बीमारी के कारण है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने लड़के की तस्वीर भी शेयर की जिसमें उसके पूरे चेहरे पर बाल ही बाल देखे जा सकते हैं। सिर्फ आंख और होंठों को छोड़कर शख्स के चेहरे पर घने बालों का साया है। देखने में शख्स भालू की तरह लग रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस व्यक्ति का नाम सबसे अधिक बालों वाले चेहरे के लिए दर्ज किया है।
ललित के चेहरे पर बहुत अधिक बाल हैं जिसका कारण हाइपरट्राइकोसिस है जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि दुनियाभर में इसके केवल 50 मामले ही दर्ज हैं। इस बीमारी की वजह से चेहरे पर आम लोगों की तुलना में सामान्य से अधिक बाल उग जाते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ललित के चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बाल हैं। जो उसके चेहरे का 95 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से ढक देते हैं।
बता दें कि आमतौर पर यह बीमारी लोगों को जन्म से ही होती है। जब बच्चा जन्म लेता है तो उसके शरीर पर महीन बाल होते हैं लेकिन इस बीमारी के कारण बाल गायब होने की जगह कुछ ही हफ्तों में बढ़ने लग जाते हैं। यह बीमारी पूरे शरीर या फिर शरीर के किसी हिस्से को प्रभावित कर सकती है। जिसमें महिला या पुरुष दोनों शामिल हैं।
Man with most hairy face made guinness world record know name of this rare disease