महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा डांस वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
राजनीति में अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। बर्लिन में शादी के बाद महुआ मोइत्रा और उनके पति बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा मशहूर बॉलीवुड गाने ‘रात के हमसफर’ पर बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। मैचिंग आउटफिट में एक-दूसरे की बाहों में खोए इस कपल की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया है।
महुआ मोइत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह और पिनाकी मिश्रा बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘रात के हमसफर’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर दोनों ने मैचिंग पीच कलर की ड्रेस पहनी थी- महुआ मोइत्रा ने बनारसी सिल्क की साड़ी और पारंपरिक जूलरी पहनी थी, जबकि पिनाकी मिश्रा पीच कलर की वेस्टकोट में नजर आए।
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने 30 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शादी की। यह डांस वीडियो इसी खास मौके का बताया जा रहा है। जो कि अब तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अंग्रेजी में एक कहावत है-
Age just is a number 🔥🔥
पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा का ये डांस वायरल हो रहा है ❤️❤️ pic.twitter.com/iSfVZIUNg6
— Saral Vyangya (@SaralVyangya) June 8, 2025
वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर्स अपने मन के उद्गार व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राजनीतिक विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते उससे ऊपर होते हैं। शादी मुबारक।” दूसरे ने लिखा, “बहुत प्यारा पल, दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
शादी की एक और तस्वीर में दोनों दो लेयर वाला वेडिंग केक काटते नजर आए। केक पर गाउन, ब्रीफकेस, हैंडबैग, चश्मा जैसी कई निजी चीजें बनी हुई थीं, जो उनके पेशे और व्यक्तित्व को दर्शाती हैं।
आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा का बैकग्राउंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में है, जबकि पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पुरी (ओडिशा) से चार बार सांसद रह चुके हैं। शादी की खबर और वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक इस जोड़े की खूब चर्चा हो रही है।