वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Marathi vs Gujarati Dispute : महाराष्ट्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फिर से भाषा को लेकर होने वाले विवादों पर सवाल उठा दिए हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग एक कार में बैठे शख्स पर मराठी बोलने का दबाव डालते हैं। वे बार-बार कहते हैं कि “ये महाराष्ट्र है, मराठी में बात करो।” लेकिन कार में बैठा शख्स शांत रहने की कोशिश करता है और उनसे हिंदी में बात करने का अनुरोध करता है।
जैसे-जैसे बहस बढ़ती है, उसका गुस्सा भी बढ़ जाता है और वह साफ कह देता है कि “मैं गुजराती हूं, मराठी नहीं बोलूंगा, क्या कर लेगा तू?” यह सुनते ही सामने खड़े लोग और आक्रामक हो जाते हैं और लगातार उस पर मराठी बोलने का दबाव डालते रहते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि भाषा जैसी खूबसूरत चीज को लेकर इतना बड़ा विवाद कैसे खड़ा हो गया।
Kalesh b/w a Gujrati guy and Locals over not speaking in marathi in Pune:
pic.twitter.com/PlNm3bikp3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 8, 2025
वीडियो में बहस उस समय और तेज हो जाती है, जब भीड़ में मौजूद एक शख्स उसे धमकाने के अंदाज़ में कहता है कि वह “हेकड़ी दिखा रहा है।” जवाब में कार में बैठा व्यक्ति भी आवाज ऊंची कर देता है और कहता है कि “तू अभी जानता नहीं है मुझे।”
इस बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि वह शख्स अपनी कार से उतरकर लोगों के बीच आ जाता है। लगातार दबाव और बहस के चलते आखिरकार वह व्यक्ति झुक जाता है और मराठी न बोलने के लिए माफी मांगता है। करीब 52 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और कमेंट सेक्शन में लोगों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है।
ये खबर भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट डिले के बीच यात्री ने गिटार बजाकर बनाया मजेदार माहौल, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर किया और लिखा कि यह घटना पुणे की है, जहां स्थानीय लोग मराठी न बोलने पर एक गुजराती युवक से भिड़ गए। कई यूजर्स ने इस तरह की घटनाओं को दुखद बताया और कहा कि भारत की असली ताकत विविधता में एकता है। लोग भाषाओं को लेकर विवाद पैदा करने वालों पर नाराजगी जता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “महाराष्ट्र जेब से अमीर है, लेकिन कुछ लोग सोच से गरीब हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा कि वह खुद महाराष्ट्रीयन हैं, लेकिन ऐसी हरकतों का समर्थन नहीं करते। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की बहसें समाज को बांटती हैं और दूरियां बढ़ाती हैं। भाषा जोड़ने का काम करती है, लेकिन कुछ लोग इसे टकराव का हथियार बना रहे हैं, जो बेहद गलत है।