वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Judge Viral Video: एक तरफ कुछ घटनाओं पर चर्चा करते हुए हम कहते हैं कि ‘दुनिया में अब इंसानियत नहीं रही’, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जो यह तस्दीक करती हैं कि दुनिया में इंसानियत आज भी ज़िंदा है। यह दोनों ही स्थितियां एक सिक्के के दो पहलुओं की तरह हैं। यहां इस बात का संदर्भ एक ऐसी ख़बर से है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
जी हां! यह दुनिया और समाज इंसानियत पर ही टिका है। इंसानियत ही है जिसकी वजह से हम बिना किसी रिश्ते के भी दूसरों से जुड़े रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानियत की सच्ची झलक दिखाई दे रही है।
वीडियो में हाई कोर्ट के जज जस्टिस विवेक अग्रवाल बिना वकील के कोर्ट पहुँचे एक बुजुर्ग को मुफ़्त में वकील मुहैया कराते नज़र आ रहे हैं। बुजुर्ग की मजबूरी को समझते हुए उन्होंने कोर्ट रूम में बैठे एक अनुभवी वकील को उनका केस सौंप दिया और उनसे कोर्ट को अपना पक्ष बताने को कहा। उन्होंने बुजुर्ग से किसी भी तरह की फ़ीस न लेने का भी आदेश दिया।
जज की बुजुर्ग के प्रति दयालुता और मानवता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। @naresh.bairwa343 नाम के एक यूज़र द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि कोर्ट रूम के अंदर जजों की एक बेंच बैठी है। अन्य वकील भी मौजूद हैं। तभी एक बुजुर्ग आते हैं। जज उस बुजुर्ग व्यक्ति से, जो अपने हाव-भाव से डरा हुआ और लाचार लग रहा था, वकील के बारे में पूछते हैं।
बुजुर्ग जवाब देता है कि उसके साथ कोई वकील नहीं है। वह थाने से सीधा कोर्ट आया है। ऐसे में, कुछ पूछताछ के बाद, जज एक वकील से उसका केस लड़ने के लिए कहते हैं। जज बुजुर्ग व्यक्ति से पूछते हैं कि क्या वह खुद वकील रखेगा या हाई कोर्ट उसे वकील दे, जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि कोर्ट को ही उसे वकील दे देना चाहिए। ऐसे में जज उसके केस की ज़िम्मेदारी एक वकील को सौंप देते हैं और उसे फीस न लेने की हिदायत देते हैं।
यह भी पढ़ें: मौत बनकर आई CAR, सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट होने के बाद से इसे लगभग दो करोड़ लोग देख चुके हैं। वीडियो को 11 लाख 42 हजार से ज़्यादा यूज़र्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने जज की खूब तारीफ़ की है। उन्होंने जज की दयालुता के लिए उन्हें सलाम किया है।