झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बेटा कृष हॉस्पिटल में निरिक्षण करता हुआ (फोटो-सोशल मीडिया)
Jharkhand Health Minister son: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बेटे शनिवार देर शाम रिम्स अस्पताल पहुँच गए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के 19 वर्षीय बेटे कृष ने मंत्री और अफसरी अंदाज में औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। उनके साथ मौजूद युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद झारखंड की सियासत गरमा गई।
मामला बढ़ने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बयान आया है। अंसारी ने अपने बेटे की हरकत का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा कृष न तो किसी अस्पताल का निरीक्षण करने गया था, न ही राजनीति करने। वह तो बस अपने शिक्षक पिता का हालचाल जानने रिम्स गया था। आपको बता दें कि कृष अंसारी उत्तराखंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह अभी छुट्टी पर घर आया हुआ है।
एक तरफ दूसरे मंत्री नेताओं के लड़के नशेबाजी और रंगबाजी कर रहे हैं ,
दूसरी तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जी के बेटे कृष अंसारी अपने पिताजी के मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे ,फिर भी लोगों के पेट में दर्द हो रहा ।
खैर मुझे क्या मैं चला खस्ता खाने । pic.twitter.com/FyrMpC5LiZ
— खुरपेंच (@khurpenchh) July 19, 2025
घटना का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग व्यंगात्मक तरीके से तरह-तरह की कमेंट बाजी कर रहे है कि एक तरफ तो एक तरफ दूसरे मंत्री नेताओं के लड़के नशेबाजी और रंगबाजी करते है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जी के बेटे कृष अंसारी अपने पिताजी के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया अब इससे भी लोगों के पेट में दर्द हो रहा।
वायरल वीडियो में मंत्री पुत्र हॉस्पिटल में जाते है और एक दम अफसर स्टाइल में इसकी वीडियो बनाई जाती है, जिसके अलग-अलग एंगल से शॉट लेकर इसको तैयार किया गया है। वीडियो में मंत्री पुत्र लोगों से जाकर उनकी समस्या भी पूछते है और कहते है किसी को कोई दिक्कत तकलीफ तो नहीं है, इसके साथ ही किसी साथी की भी वॉइस आती है किसी को कोई तकलीफ हो तो बता दें ये मंत्री जी के पुत्र है।
यह भी पढे़ं: ‘मुझे AAIB पर भरोसा’, नायडू ने विमान दुर्घटना कवरेज पर विदेशी मीडिया को फटकारा
वीडियो के अंत का हिस्सा कुछ ऐसा है कि कृष जिसमें मीटिंग हॉल में मीटिंग लेते हुए वाकायदा निर्देष भी देते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके लोग खूब चटकारे ले रहे है। मामले पर मंत्री जी ने उसके टीचर के पिता जी का हाल चाल लेने के लिए अस्पताल में गया था।