उर्जा मंत्री एके शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री व यूपी भाजपा के ताकतवर नेता एके शर्मा ने बिहार की फ्री बिजली पर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियां कर रहे हैं। मथुरा में भगवान कृष्ण का दर्शन करने गए उर्जा मंत्री से बिहार में फ्री बिजली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अजब-गजब बयान दे दिया। इस बात की भी परवाह नहीं कि बिहार में मौजूद सरकार एनडीए की है।
एके शर्मा (अरविंद कुमार शर्मा) गुजरात कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं। इसके अलावा सियासी गलियारों की गॉशिप है कि एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीबी हैं। जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे एके शर्मा IAS अधिकारी के रूप में उनके साथ काम कर चुके हैं। एके शर्मा यूपी के पूर्वांचल से संबंध रखते हैं। वे मऊ के रहने वाले हैं।
ये क्या बोले गए एके शर्मा?
मथुरा में पत्रकारों ने उर्जा मंत्री एके शर्मा से पूछा कि बिहार में आपकी सरकार है, वहां मुफ्त बिजली का सरकार ने ऐलान किया है। क्या यूपी में भी कुछ ऐसा ऐलान होने वाला है। इस पर एके शर्मा ने जो कहा वो चौकाने वाला था। उन्होंने कहा कि “बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री कही जाएगी। न बिजली आएगी न बिल आएगा।
यूपी सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा से पूछा गया- बिहार में फ्री बिजली जैसा फैसला क्या यूपी में होगा?
तो बिजली मंत्री बोले: ‘बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी.’
ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा- FREE हो गई. pic.twitter.com/6gqMRr65WC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 19, 2025
ये भी पढ़ें-हरियाणा का दिल दहला देने वाला VIDEO, बच्चों ने दौड़ाई कार, जान बचाकर भागे लोग
नीतीश कुमार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे गरीब लोगों को काफी फायदा होगा। इस योजना से करीब 1.65 करोड़ लोगों को लाभ होगा। राजधानी दिल्ली के अलावा बिहार दूसरा राज्य हैं, एनडीए की सरकार ने मुफ्त बिजली का ऐलान किया है।