
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स -सोशल मीडिया)
Jacqueline Fernandez Viral Video : बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोग किसी भी एक्ट्रेस को पहचानने में देर नहीं लगाते और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यही साबित कर दिया है। इस वायरल Reel में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज हैं, जिन्हें फिल्म मर्डर 2 से पहचान मिली थी और जो आगे चलकर सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।
अब जैकलीन जल्द ही फिल्म वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं। वीडियो में उन्हें बेहद सिंपल और निजी अंदाज में देखा जा सकता है, जिस वजह से यह क्लिप लोगों को और भी ज्यादा पसंद आ रही है।
दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @ca.rishabh.sethia ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ किसी दिल्ली के 5 स्टार होटल में बैठे हुए हैं और उनके ठीक पीछे जैकलीन फर्नांडीज बैठी नजर आती हैं।
ऋषभ इस पल को बड़े ही सलीके से कैमरे में कैद करते हैं और वीडियो के अंदर ही लिखते हैं, “मुझे लगता है कि मेरे पीछे जैकलीन फर्नांडीज हैं।” उन्होंने न तो एक्ट्रेस को डिस्टर्ब किया और न ही कैमरा उनकी तरफ घुमाया, बल्कि पूरे वीडियो में उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया।
ये खबर भी पढ़ें : नए साल से पहले पैरों में पटाखे बांधकर किया ब्रेकडांस, खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल
सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब खुद जैकलीन फर्नांडीज ने इस Reel पर कमेंट कर दिया। उन्होंने हंसने वाला इमोजी डालते हुए लिखा, “Yup, that’s me।” जैकलीन के इस एक कमेंट पर ही ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और सैकड़ों लोग रिप्लाई कर रहे हैं।
यह Reel पिछले 7 दिनों में 4 करोड़ से ज्यादा बार देखी जा चुकी है और करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ऋषभ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यही असली क्लास है- सेलिब्रिटी को पहचानने के बावजूद उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना।






