
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cabin Crew Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों Etihad Airways से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ्लाइट के दौरान एक केबिन क्रू मेंबर एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर प्यार से खेलता और उसे शांत करता नजर आ रहा है। यह वीडियो बच्चे की मां दिव्या थिली (@divya_thilee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि Etihad Airways के शानदार केबिन क्रू की वजह से उनके लिए बच्चे के साथ यात्रा करना बिल्कुल तनावमुक्त और खुशियों से भरा रहा। मां ने क्रू मेंबर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सफर को यादगार बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही।
वीडियो में देखा जा सकता है कि केबिन क्रू मेंबर बेहद सलीके और अपनापन दिखाते हुए बच्चे को अपनी बाहों में लेकर उसे आराम से संभाल रहा है। बच्चा भी पूरी तरह शांत और खुश नजर आता है।
वीडियो पर लिखा टेक्स्ट बताता है कि जिस तरह से क्रू मेंबर ने बच्चे का ख्याल रखा, वह पल कैमरे में कैद किए बिना नहीं रहा। फ्लाइट में अक्सर बच्चों के साथ सफर करना माता-पिता के लिए चुनौती भरा होता है, लेकिन इस वीडियो ने दिखाया कि थोड़ा सा अपनापन और सहयोग यात्रा को कितना आसान बना सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन चलने से पहले प्लेटफॉर्म पर पापा का “लास्ट मिनट स्टंट”, बेटियों के साथ वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने केबिन क्रू मेंबर की तारीफ करते हुए उसे “जेंटलमैन” कहा, तो किसी ने लिखा कि वह भविष्य में एक शानदार पिता बनेगा। खास बात यह रही कि वीडियो में नजर आने वाले क्रू मेंबर ने खुद भी कमेंट सेक्शन में आकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने अपना नाम मारियो बताते हुए सभी का धन्यवाद किया और बच्चे के माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि उन्हें खुशी है कि यह छोटा सा पल लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सका। कुल मिलाकर यह वीडियो इंसानियत, दयालुता और प्रोफेशनल जिम्मेदारी की एक खूबसूरत मिसाल बनकर सामने आया है।






