वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Post : लंदन में रहने वाले भारतीय टेक एक्सपर्ट कुणाल कुशवाहा का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की खतरनाक होती हवा को देखते हुए लोगों से तुरंत शहर छोड़ने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की एयर क्वालिटी इतनी खराब हो चुकी है कि यहां रहना स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम बन गया है। कुणाल ने बताया कि विदेश में कई साल स्वच्छ हवा में रहने के बाद जब वह कुछ दिनों के लिए दिल्ली लौटे, तो उन्हें कुछ ही घंटों में सांस लेने में तकलीफ, गले में जलन और फेफड़ों में चुभन महसूस होने लगी।
Leave Delhi, go in debt if you have to. I used to think, how bad can the AQI really be for people in Delhi? I knew it was bad, but I never understood the scale because I didn’t feel it as drastically. I grew up in Delhi, studied here, and never felt a huge difference. You see… pic.twitter.com/OV5RVE351C — Kunal Kushwaha (@kunalstwt) November 22, 2025
कुणाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “Leave Delhi, go in debt if you have to.” यानी “जरूरत पड़े तो कर्ज़ लेकर भी दिल्ली छोड़ दो।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली हो चुकी है, यह उन्हें तभी समझ आया जब वह विदेश की साफ हवा से निकलकर दोबारा दिल्ली के प्रदूषण में आए।
उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि दिल्ली के लोग बिना मास्क बाहर घूम लेते हैं तो शायद हवा उतनी बुरी नहीं होगी, लेकिन उनकी यह सोच इस बार की यात्रा में बिल्कुल गलत साबित हुई।
कुणाल ने सलाह दी कि लोग दिल्ली या मुंबई जैसे अत्यधिक प्रदूषित शहरों में प्रॉपर्टी न खरीदें। अगर किसी के पास विकल्प है तो वो किसी साफ-सुथरे शहर में जाकर काम करें और अपने परिवार को भी प्रदूषण से दूर रखें।
कुणाल ने अपनी दिल्ली यात्रा भी बीच में ही खत्म कर दी और अगले दिन शहर छोड़ने का फैसला कर लिया। उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई कि क्या वास्तव में लोगों के पास शहर छोड़ने का विकल्प होता है।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – मुंबई में पकड़े गए आतंकियों का दावा निकला झूठा, वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है
पोस्ट पर आए रिएक्शन में कई लोगों ने कहा कि दिल्ली छोड़ना सबके बस की बात नहीं है, क्योंकि उनकी नौकरी, परिवार और जीवन यहीं जुड़ा हुआ है। लोगों का कहना था कि समाधान शहर छोड़ना नहीं, बल्कि प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार और एजेंसियों द्वारा ठोस कदम उठाना है।
कुछ लोगों ने इस बात पर भी जोर दिया कि मास्क पहनना, एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना और बाहर कम निकलना ही फिलहाल सबसे जरूरी उपाय हैं। दिल्ली में AQI लगातार “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है और सरकार ने वर्क फ्रॉम होम जैसे कदम लागू करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली की हवा को सुधारने के लिए तुरंत बड़े स्तर पर कार्रवाई की जरूरत है।