वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Army Jawans Humanity : भारत की रक्षा में दिन-रात तैनात रहने वाले इंडियन आर्मी के जवान जितने सख्त दुश्मनों के लिए होते हैं, आम लोगों के लिए उनका दिल उतना ही नरम होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी बात को साबित करता है।
इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर समोसे बेचने आई एक बुजुर्ग अम्मा और आर्मी के जवानों के बीच का भावुक पल देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिखता है कि अम्मा स्टील के बर्तन में अपने हाथ से बनाए समोसे लेकर प्लेटफॉर्म पर बैठी होती हैं और रोज की तरह आज भी मेहनत से अपना सामान बेच रही होती हैं।
एक गरीब दादी समोसे बेच रही थी घर से बनाकर लाती है
रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन आती है उसमें बहुत सारे Indian Army उतरते हैं दादी को देखते हैं सारे समोसे ख़रीद लेते हैं बच्चों की तरह लूट लेते हैं pic.twitter.com/9BT92K60e1 — Ranjan Singh 🇮🇳 (@RanjanSinghh_) December 27, 2025
तभी स्टेशन पर इंडियन आर्मी की ट्रेन रुकती है और बड़ी संख्या में जवान नीचे उतरते हैं। जैसे ही जवानों की नजर अम्मा के समोसों पर पड़ती है, वे बच्चों की तरह खुशी से उनकी ओर बढ़ते हैं। जवान एक-एक करके अम्मा से समोसे खरीदते हैं और पूरे पैसे भी देते हैं।
कोई जल्दबाजी नहीं, कोई दिखावा नहीं-बस सादगी और अपनापन। अम्मा भी पूरे प्यार और मुस्कान के साथ जवानों को समोसे देती हैं। यह नजारा ऐसा लगता है मानो कुछ पल के लिए जवान अपने कठिन फौजी जीवन से बाहर आकर आम इंसान बन गए हों।
ये खबर भी पढ़ें : मर्सीडीज से उतरा शख्स, सड़क पर खड़ी कार को दिया धक्का… ‘गाड़ी नहीं, इंसानियत चमकी’
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @RanjanSinghh_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ यूजर ने लिखा कि एक गरीब अम्मा रेलवे स्टेशन पर समोसे बेच रही थीं और ट्रेन से उतरे इंडियन आर्मी के जवानों ने सारे समोसे खरीद लिए। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं।
यूजर्स कमेंट सेक्शन में फौजियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे गर्व का पल बता रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यही असली भारतीय सेना है, जो बंदूक के साथ-साथ दिल भी संभालना जानती है। यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि हमारे जवान सिर्फ सरहदों के रक्षक नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे खूबसूरत मिसाल भी हैं।