
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नवभारत डेस्क: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पिछले दो मैचों का भविष्य एक तोते ने बताया था और उन दिनों मैचों में भारत के जीत बताई गई थी। हुआ भी कुछ वही और टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच गई। आज भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होना है। ग्रुप ए से आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में यह लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है। सोशल मीडिया पर प्रिडिक्शन स्टार नामक एक अकाउंट पर तोते से मैच के बारे में भविष्यवाणी कराई जाती है बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी भविष्यवाणी की गई थी और यह सच साबित हुई थी। अब आज के मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है।
प्रिडिक्शन स्टार नामक एक अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में पिंजरे से छोड़ते ही तोता एक पर्चियों के ढेर से एक पर्ची उठा लेता है और अपने मालिक को देता है। इसके बाद मालिक कैमरे पर इस पर्ची को दिखा देता है, जो विनर टीम का झण्डा होता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले को लेकर भी यही पर्ची दिखाई गई है।
इस पर्ची में टीम इंडिया का झण्डा दिखाया गया है, इसका मतलब है कि तोते ने भारत की जीत बताई है। भारत ने अपने पिछले दोनों मैच दुबई में ही खेले थे। यह तीसरा मुकाबला है, जो टीम इंडिया वहां खेलेगी। न्यूजीलैंड ने अपने दो मैच पाकिस्तान में खेले थे और दोनों बार जीत दर्ज की थी। अब तीसरे मैच में द्केहना होगा कि क्या होता है। जीतने वाली टीम तालिका में टॉप पर जाएगी।
अन्य वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में तोते की भविष्यवाणी तो सटीक साबित हुई थी। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच में भी यही सही साबित हुई। अब आज भारत और न्यूजीलैंड की करारी भिड़ंत हो रही है। जिसे लेकर भी तोते ने भविष्यवाणी की है। ऐसे में देखना अहम होगा कि क्या एक बार फिर से जादूगर तोते की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है या नहीं?






