सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को सिविल इंजीनियर ने रौंदा
गुरुग्राम के एक सिविल इंजीनियर को दो लड़कों को कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक लड़का- जो लॉ छात्र था, उसकी मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना कथित तौर पर गाड़ी चलाते समय नींद आने की वजह से हुई।
घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 24 जून का है। जब हर्ष और मोक्ष नाम के छात्र सुबह तीन बजे मोटरसाइकिल से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित चंचल ढाबे पर पहुंचे और कार ने टक्कर मार दी।
मोक्ष ने बताया कि ढाबे पर भीड़ थी, इसलिए हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हर्ष की मुलाकात अभिषेक नाम के एक पुराने दोस्त से हुई और वो सर्विस लेन की रेलिंग के पास खड़े होकर बात कर रहे थे।
तभी एक तेज़ रफ़्तार स्कोडा कार ने हर्ष और अभिषेक को टक्कर मार दी, जिससे वो 10 मीटर दूर जा गिरे और उनको गंभीर चोटें आईं। ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया।
Horrifying hit & run case on NH-48 service lane in Gurugram. A Skoda Rapid veered off course, accelerates, rams guard rails & two LLB students, killing one of them instantly at spot. A commuter chased the Skoda & recorded its Reg no.@HTGurgaon @htTweets @leenadhankhar pic.twitter.com/o6eLuwEs2z
— Debashish Karmakar (@DebashishHT) June 25, 2025
हर्ष और अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां हर्ष को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं अभिषेक को गंभीर चोटों के बाद इलाज चल रहा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने ड्राइवर को ढूंढ निकाला, ड्राइवर की पहचान बाद में 31 वर्षीय मोहित के रूप में हुई, जो एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है।
OMG फ्लाइट में चोरी! लाइफ जैकेट चुराते हुए पकड़ा गया शख्स, वायरल हुआ VIDEO
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार, मोहित से पूछताछ के दौरान पता चला कि मोहित काम से लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। हर्ष के पिता संतोष कुमार ने सेक्टर 37 थाने में लापरवाही तथा तेज गति से वाहन चलाने की वजह से हुई मौत के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।