इंडिगो फ्लाइट में लाइफ जैकेट चोरी करते हुए पकड़ा गया यात्री (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आपने बस और ट्रेन नें चोरी की घटनाएं सुनी होंगी। एसी ट्रेन की बोगी से तौलिया या बेडशीट चुराने के वीडियोज देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी फ्लाइट में चोरी की घटना सुनी है? अगर नहीं तो यह ख़बर आप ही के लिए है। क्योंकि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इंडिगो फ्लाइट में यात्री लाइफ जैकेट चुराने की कोशिश करता है लेकिन वह पकड़ा जाता है।
जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट लैंड कर चुकी थी और यात्री अपना बैग पैक कर रहे थे। तभी फ्लाइट में सफर कर रहा एक व्यक्ति बैग में लाइफ जैकेट रखकर चोरी करने की कोशिश करता है। लेकिन उसी फ्लाइट में मौजूद एक सतर्क यात्री ने उसकी हरकत को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब यात्री ने आरोपी का विरोध किया तो वह शर्मिंदा हो गया। यात्री अपने साथी यात्री को रोकता है और कहता है, “भैया, यह बात ठीक नहीं है।” इसके बाद वह उनसे बैग चेक करवाने के लिए कहता है। वीडियो में वह बार-बार यह कहता सुनाई दे रहा है, “बैग खोलो, मैं तुम्हें कॉफी टाइम से नोटिस कर रहा हूं।”
An IndiGo flyer was caught stealing a life jacket — why would anyone even do that?
People with zero civic sense are now flying. pic.twitter.com/l8kRf28iMd
— BALA (@erbmjha) June 26, 2025
इसी बीच वीडियो बना रहा व्यक्ति यात्री का बैग खोलता है जिसमें से एक पीले रंग की लाइफ जैकेट निकलती है। चोरी पकड़े जाने पर यात्री शर्मिंदा हो जाता है और बेबसी में अपने बैग में रखी लाइफ जैकेट निकालता है। वहीं, वीडियो बना रहा व्यक्ति सबको दिखाते हुए और और चोरी करने वाले यात्री को डांटते हुए उसे वापस रख देता है।
रेलवे ट्रैक पर महिला ने दौड़ाई कार, लोगों ने पकड़ा तो निकाला चाकू, देखें- VIDEO
इस पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यात्री को डांटता है और आस-पास के लोगों को भी इस बारे में बताता है। इस पूरी घटना के दौरान बैग वाले यात्री का चेहरा धुंधला रहता है। लेकिन वीडियो का एक हिस्सा देखने पर पता चलता है कि यह फ्लाइट इंडिगो की है। फ्लाइट पर लिखे ‘इंडिगो के 18 साल’ शब्दों से यह बात साफ हो जाती है।