इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (वायरल फोटो- सोशल मीडिया)
नीदरलैंड में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन में जहां वैश्विक नेताओं ने गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गईं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उनके चेहरे के अजीबोगरीब हावभाव कैमरे में कैद हो गए, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर लोग चौंक गए और तरह-तरह के मजेदार, आलोचनात्मक और सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
यह वीडियो क्लिप एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगी है। कुछ यूजर्स ने मेलोनी की स्थिति पर व्यंग्य किया तो कुछ ने उनके हावभाव को तनाव या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा, “क्या मेलोनी ठीक हैं?” वहीं दूसरे ने चुटकी ली, “लगता है कैफीन ओवरडोज़ हो गया है!” सोशल मीडिया की यह हलचल नाटो समिट जैसी गंभीर बैठक में एक हल्का-फुल्का मोड़ ले आई।
What is wrong with her???pic.twitter.com/eOLORqLXbW
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) June 26, 2025
वायरल वीडियो में मेलोनी के अलग हाव-भाव
मेलोनी का यह हावभाव भरा वीडियो इतना वायरल हो गया कि नाटो जैसे गंभीर मंच की मीडिया कवरेज पर इसका असर दिखाई देने लगा। कुछ लोगों ने इसे गैर-जरूरी मुद्दा बताया, तो कुछ ने इसे राजनीति से जुड़ी शख्सियतों के दबाव को उजागर करने का उदाहरण बताया।
ट्रंप को मिला ‘डैडी’ नाम, जेलेंस्की से भी की मुलाकात
नाटो शिखर सम्मेलन में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सुर्खियां बटोरीं। जब उन्होंने ईरान-इजरायल संघर्ष की तुलना ‘दो बच्चों की लड़ाई’ से की, तो नाटो महासचिव मार्क रुटे ने उन्हें मजाक में ‘डैडी’ नाम दे दिया। रुटे ने कहा, “कभी-कभी डैडी को सख्त लहजे में बात करनी पड़ती है।” इस मजाकिया टिप्पणी ने सम्मेलन को हल्के मूड में ला दिया।
यह भी पढ़ें: वोटर वेरिफिकेशन के बहाने NRC की तैयारी? ओवैसी बोले- लोकतंत्र का मजाक बन रहा
इसके अलावा, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। उन्होंने रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए नाटो देशों द्वारा रक्षा खर्च बढ़ाने की पहल को सराहा। शिखर सम्मेलन में यह सहमति बनी कि 2035 तक नाटो सदस्य देश अपने रक्षा बजट को जीडीपी का 5% तक बढ़ाएंगे।