
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Father Daughter Emotional Moment : पापा और बेटी का रिश्ता हमेशा ही बेहद खास होता है और इस प्यार को दिखाने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक लड़की अपने पापा से मिलने के उस पल को दिखाती है जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल रहा है।
वीडियो में बताया गया है कि लड़की लेट-नाइट ट्रेन से दिल्ली से उदयपुर की ओर जा रही थी और रास्ते में उसका होमटाउन भी आता है जहां ट्रेन सिर्फ दो मिनट के लिए रुकने वाली थी। घर जाने के लिए समय नहीं था, लेकिन पापा ने फैसला किया कि वे बेटी से मिलने स्टेशन तक आएंगे और उसी छोटे से ठहराव में बेटी को घर का खाना भी देंगे। यह पल इतना प्यारा है कि इसे देखने वाले लोग भी इमोशनल हो गए हैं।
यह वीडियो गरिमा लूथरा नाम की कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है। वह ट्रेन में बैठकर ही वीडियो रिकॉर्ड करती हैं और बताती हैं कि ट्रेन सिर्फ दो मिनट के लिए रुकेगी, लेकिन पापा पहले से स्टेशन पर खड़े हैं। जैसे ही ट्रेन रुकती है, गरिमा की आवाज में उत्साह साफ सुनाई देता है और कैमरे पर उनके पापा मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।
गरिमा बताती हैं कि इस छोटी सी मुलाकात में उन्हें बहुत इमोशनल महसूस हुआ क्योंकि लंबे समय बाद पापा को इतनी सहज मुस्कान के साथ पास में देखना बेहद खास था। पिता अपनी बेटी को खाना देते हुए और मुस्कुराकर हालचाल पूछते हुए नजर आते हैं, जिससे यह पल और भी दिल छू लेने वाला बन जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में देसी जुगाड़ वायरल: कनस्तर और आग से बना इंस्टेंट गीजर, सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि पेरेंट्स दुनिया में सबसे अनमोल होते हैं और उनका प्यार किसी भी चीज़ से बढ़कर होता है। कई लोगों ने पापा की स्माइल की तारीफ की और लिखा कि बेटियों के लिए पिता हमेशा सुरक्षा और आशीर्वाद की तरह खड़े रहते हैं।
कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि यह वीडियो उन्हें उनके खुद के पापा की याद दिला गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और करोड़ों लोगों तक पहुंच चुकी है। यह वीडियो साबित करता है कि रिश्तों की warmth दिखाने के लिए बड़े-बड़े सरप्राइज की जरूरत नहीं होती, बस दो मिनट की मुलाकात भी जिंदगी भर याद रहने वाली बन सकती है।






