वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Father Daughter Viral Clip : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी छोटी बेटी को सामने बिठाकर बाइक चलाते दिखाई दे रहा है। वीडियो में बच्ची बाइक की टंकी पर पिता की तरफ मुंह करके बैठी है और पूरे रास्ते उनसे बात करती रहती है।
पिता ने हेलमेट पहना है, लेकिन बच्ची बिना हेलमेट के नजर आती है। पहली नजर में यह वीडियो कुछ लोगों को प्यारा लग सकता है, लेकिन जैसे ही वीडियो सामने आया, लोग पिता की गैर-जिम्मेदार हरकत पर भड़क गए और इसे खतरनाक बताया।
वीडियो को एक्स पर ‘Woke Eminent’ नाम के अकाउंट ने शेयर किया और लिखा—“पहली झलक में अच्छा लगेगा, पर यह पिता अपनी और बेटी की जिंदगी खतरे में डाल रहा है।”
Father and daughter ride,
This may look good at first glance But he is risking his and her life as he is getting distracted while riding Or i am reading this wrong? what do you think?
Such riding should not become trend or normalized.. pic.twitter.com/J1USmvba8t — Woke Eminent (@WokePandemic) November 20, 2025
वीडियो सामने आते ही बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत को “गैर-जिम्मेदाराना”, “कानूनी तौर पर गलत” और “बच्चे की जान से खेलने वाला काम” बताया। कई लोगों ने कहा कि बाइक चलाते समय पिता बार-बार बच्ची से बात कर रहा है, जिसकी वजह से उसका ध्यान सड़क से हट सकता है।
कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि बच्ची सामने मुंह करके नहीं बैठी, इसलिए अगर अचानक ब्रेक लगता है या झटका आता है, तो सबसे ज्यादा जोखिम उसी को है। एक यूजर ने लिखा, “यह बेहद खतरनाक है। बच्ची ने हेलमेट नहीं लगाया है और पीछे की ओर मुंह करके बैठी है। ऐसे हादसों में बच्चे को गंभीर चोटें लग सकती हैं।”
कई लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए डाले जाते हैं, लेकिन इनका असर खतरनाक हो सकता है। लोग देखकर ऐसी हरकतों की नकल कर सकते हैं, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
एक यूजर ने लिखा, “क्यूटनेस अपनी जगह है, लेकिन बच्चे की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। ऐसी चीजों को ट्रेंड या मनोरंजन नहीं बनाया जाना चाहिए।” कुछ लोगों ने पुलिस से ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।
ये खबर भी पढ़ें : जर्मन यात्री को पसंद आई वंदे भारत की सुविधाएं, सफर का वीडियो वायरल
इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की जरूरत को सामने ला दिया है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बच्चों को बाइक पर हमेशा सुरक्षित तरीके से बैठाया जाना चाहिए, हेलमेट जरूरी है और ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह का ध्यान भटकाने वाला व्यवहार खतरनाक साबित हो सकता है।
वायरल वीडियो भले ही कुछ लोगों को मनोरंजन लग रहा हो, लेकिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसे एक गंभीर चेतावनी की तरह लिया है कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही भी बड़ा खतरा बन सकती है।