Fast Bowler Cricket Funny Video Zubair Fun2 Instagram Viral 9 Crore Views
“आज फास्ट बॉलर को मारने का तरीका बताएंगे…” लेकिन हुआ कुछ ऐसा, देखकर हो जाएंगे लोटपोट; वीडियो वायरल
Funny Cricket Video : सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फास्ट बॉलर को खेलने की ट्रिक बताने के नाम पर ऐसा ट्विस्ट आता है कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
Fast Bowler Viral Reel : सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट खेलते वक्त कोई शख्स कहे कि “आज हम आपको फास्ट बॉलर को मारने का तरीका बताएंगे।” जाहिर है, कोई भी क्रिकेट प्रेमी यही सोचेगा कि शायद कोई टेक्निक या टिप मिलने वाली है।
लेकिन इंस्टाग्राम यूजर zubair_fun2_ ने 9 जनवरी को जो वीडियो पोस्ट किया, उसने लोगों की उम्मीदों पर ऐसा मजेदार ट्विस्ट दिया कि इंटरनेट पर हंसी का तूफान आ गया। यही वजह है कि यह वीडियो अब तक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म को भी हिला चुका है।
वीडियो में एक खाली मैदान नजर आता है, जहां एक बल्लेबाज, एक गेंदबाज और एक कैमरामैन मौजूद है। बल्लेबाज हाथ में बैट लेकर गेंद का इंतजार करता है और कैमरे की तरफ देखकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता है कि आज वह फास्ट बॉलर को मारने का तरीका बताएगा। दर्शक भी सोचते हैं कि अब कोई शानदार शॉट देखने को मिलेगा।
लेकिन जैसे ही गेंदबाज बॉल फेंकता है, कहानी पूरी तरह पलट जाती है। गेंद को खेलने की बजाय बल्लेबाज का बल्ला ही उसके हाथ से छूट जाता है और उड़ता हुआ सीधा गेंदबाज की तरफ चला जाता है। हैरानी की बात यह है कि बल्ला गेंद को छूता भी नहीं, लेकिन गेंदबाज को जरूर छू जाता है।
इस छोटे से वीडियो ने लोगों को जमकर हंसाया है। यूजर्स का कहना है कि यह क्लिप देखते ही हंसी रोक पाना मुश्किल है। भले ही वीडियो में फास्ट बॉलर को खेलने की कोई टेक्निक नहीं सिखाई गई, लेकिन जुबैर का यह मजाक लोगों के लिए जबरदस्त स्ट्रेस बस्टर बन गया है।
आज के समय में जब लोग तनाव, अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, ऐसे में इस तरह के हल्के-फुल्के वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। यही वजह है कि इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं, जहां लोग खुलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Fast bowler cricket funny video zubair fun2 instagram viral 9 crore views