वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi NCR Smog : गुड़गांव का DLF Camellias शहर के सबसे महंगे और लग्जरी रिहायशी प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस अपार्टमेंट में करोड़ों रुपये के फ्लैट हैं, जहां से शानदार व्यू की उम्मीद की जाती है। लेकिन इन दिनों दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण और घने कोहरे ने अमीरी और गरीबी का फर्क मिटा दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में DLF Camellias की बालकनी से बाहर का नजारा दिखाया गया है, जहां सामने मौजूद इमारतें और गोल्फ कोर्स तक दिखाई नहीं दे रहे।
यह वीडियो एंटरप्रेन्योर मोहित सदानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में वह तंज कसते हुए बालकनी से बाहर का ‘फेमस व्यू’ दिखाते हैं। वह सामने मौजूद कोंडो टावर, क्लबहाउस और DLF गोल्फ कोर्स की ओर इशारा करते हैं, लेकिन कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आता।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि सुबह का AQI 500 से ज्यादा था और चारों तरफ धुएं की गंध और खालीपन का एहसास हो रहा था। उन्होंने सवाल भी उठाया कि दुनिया में और कहां ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : डॉली चायवाला करोड़ों की कार डिफेंडर से पहुंचे अपनी चाय की टपरी पर, लोग बोले- अपनी डिग्री जला दो
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे डरावना बताया तो कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि ऐसे अनुभव के लिए टैक्स दोगुना होना चाहिए। लोगों का कहना है कि चाहे कोई 1 करोड़ के घर में रहे या 100 करोड़ के, प्रदूषण सभी को एक जैसा प्रभावित करता है।
यह वीडियो NCR में बिगड़ते पर्यावरण और हवा की गंभीर स्थिति की एक सच्ची तस्वीर पेश करता है और यह सोचने पर मजबूर करता है कि सिर्फ लग्जरी लाइफस्टाइल से साफ हवा नहीं खरीदी जा सकती।