
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dolly Chaiwala Luxury Car : नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। अब डॉली सिर्फ एक चाय बेचने वाले नहीं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी चाय की टपरी पर किसी साइकिल या बाइक से नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये की लग्जरी कार लैंड रोवर डिफेंडर से पहुंचते नजर आते हैं। उनका यह रॉयल अंदाज देखकर लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं।
यह वीडियो डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @Dolly Ki Tapri Nagpur पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में डॉली डिफेंडर कार के अंदर शाही अंदाज में बैठे दिखाई देते हैं।
बैकग्राउंड में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना बज रहा है, जो वीडियो को और भी दमदार बना देता है। इसके बाद डॉली स्टाइल में कार से उतरते हैं और सीधे अपनी टपरी पर जाकर चाय बनाने लगते हैं। लग्जरी कार से उतरकर आम लोगों को चाय सर्व करते हुए उनका कॉन्फिडेंस और स्वैग साफ नजर आता है।
ये खबर भी पढ़ें : कश्मीरी गेट के सुलभ शौचालय वाले अंकल का ‘पैकेज’ सुनकर कॉर्पोरेट जॉब वाले हैरान, वायरल वीडियो
डॉली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब डिग्री की कोई जरूरत ही नहीं रही।
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो साबित करता है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस सोच और अंदाज बड़ा होना चाहिए। डॉली चायवाला का यह वायरल वीडियो आज के दौर में बदलते सपनों और सफलता की नई परिभाषा बन चुका है।






