वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
UAE Rain Viral Video: दुबई की पहचान बन चुकी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का एक बेहद शानदार और रोमांचक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुर्ज खलीफा के ऊपरी हिस्से पर तेज बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है।
खास बात यह है कि इस वीडियो को दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो सामने आते ही लोगों की नजरें इस अद्भुत नजारे पर टिक गईं और कुछ ही समय में यह वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधेरे आसमान के बीच बुर्ज खलीफा खड़ा है और अचानक तेज चमक के साथ बिजली उसके ऊपरी स्टील स्ट्रक्चर पर गिरती है। बैकग्राउंड में बारिश और बादलों की गरज इस दृश्य को और भी रोमांचक बना देती है।
क्राउन प्रिंस फजा ने वीडियो के कैप्शन में केवल “#Dubai” लिखा है और साथ में बारिश वाले बादल और हाई-वोल्टेज इमोजी का इस्तेमाल किया है। यह वीडियो यह भी दिखाता है कि आधुनिक इंजीनियरिंग किस तरह प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में सक्षम है।
ये खबर भी पढ़ें : रेसर बाइक्स को निहारता शख्स, जिम्मेदारियों के आगे अधूरे रह गए सपने; वीडियो देख लोग हुए भावुक
गल्फ न्यूज के मुताबिक, यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी ने खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। दुबई समेत कई इलाकों में बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इस बीच क्राउन प्रिंस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो लोगों के लिए मौसम की ताकत का एक शानदार उदाहरण बन गया है।
महज एक घंटे में इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया और डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग “माशाल्लाह” लिखकर मौसम की खूबसूरती और वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे कुदरत और इंसानी इंजीनियरिंग का अद्भुत संगम बताया है।