दिल्ली मेट्रो में दो युवकों के बीच लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो में महाभारत छिड़ गई। दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट हुई। उन्होंने अपने कपड़े भी फाड़ दिए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन, इसके बाद फिर मारपीट की नौबत आ गई। कम ऑन… कम ऑन… आजा लड़ते हैं, कहकर एक युवक दूसरे को ललकारने लगा। हालांकि, दूसरे यात्रियों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट करने से रोक दिया। मेट्रो में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी शर्ट उतारकर सामने वाले लड़के को ललकार रहा है। ऐसा लग रहा है कि कुछ देर पहले हुई मारपीट में दोनों के कपड़े फट गए हैं। सामने वाले युवक की शर्ट भी फटी हुई दिख रही है, जबकि लड़ने की चुनौती देने वाले ने अपनी शर्ट उतार दी है।
Kalesh b/w Two guys inside Delhi Metro:
pic.twitter.com/nRgqtZN7yp— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 16, 2025
दोनों युवक मारपीट करने पर उतारू नजर आ रहे हैं। एक ललकार रहा है तो दूसरा आगे बढ़कर मारपीट करने पर उतारू नजर आ रहा है। इसी बीच एक महिला दूसरे युवक को रोकती है। एक और व्यक्ति शर्टलेस आदमी को रोक रहा है। लोग बीच-बचाव करते हैं और भयंकर लड़ाई को रोकते हैं।
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या दिल्ली महकने के लिए सुरक्षित है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये किस प्रजाति के लोग हैं?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो खेल का मैदान बन गया है, यहां हर दिन लड़ाई होती है।’