ट्रेन में टॉयलेट के गेट पर खड़े युवक-युवती।
Couple Train Bathroom Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना एक चलती एक्सप्रेस ट्रेन की है, जिसमें एक युवक और युवती ट्रेन के शौचालय के अंदर कथित तौर पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहे। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोग इसे ट्रेन बना ओयो जैसे तंज के साथ शेयर कर रहे हैं।
वायरल हो रहे 1 मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में यात्री बेहद नाराज हैं। शौचालय के दरवाजे के बाहर जमा हैं। यात्रियों का आरोप है कि यह कपल पिछले 90 मिनट से अंदर था, जिसकी वजह से बाकी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
हैरानी की बात है कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। यात्रियों ने जब ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) को बुलाने की चेतावनी दी तो शुरुआत में अंदर से युवक ने पेट खराब होने का बहाना बनाया, लेकिन जब वक्त बहुत ज्यादा बीत गया तो यात्रियों का सब्र जवाब दे गया।
जब आखिरकार शौचालय का दरवाजा खुला तो पहले युवक और उसके पीछे काली ड्रेस पहनी एक युवती बाहर निकली। वहां मौजूद यात्री पहले से ही मोबाइल कैमरे तानकर खड़े थे। दरवाजा खुलते ही बहस शुरू हो गई।
पेट खराब था तो 5-10 मिनट लगते, डेढ़ घंटा नहीं। आपने सार्वजनिक सुविधा को निजी कमरे की तरह इस्तेमाल किया। युवती ने वीडियो बनाए जाने पर सख्त ऐतराज जताया और कहा, आप किसी लड़की की मर्जी के बिना उसका वीडियो नहीं बना सकते। मैं अंदर किसके साथ हूं, यह मेरा निजी मामला है।
वीडियो के आखिरी हिस्से में युवती काफी घबराई हुई नजर आ रही है। उसे यह कहते सुना जा सकता है कि अगर यह वीडियो वायरल हुआ तो मेरा क्या होगा? उसकी तमाम कोशिशों के बावजूद इंटरनेट पर वीडियो अपलोड कर दिया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया को दो गुटों में बांट दिया है। एक पक्ष का कहना है कि ट्रेन एक सार्वजनिक जगह है और वहां इस तरह की हरकतें नियमों के खिलाफ हैं। वहीं, दूसरा पक्ष यात्रियों द्वारा वीडियो बनाकर उसे वायरल करने को मॉब जस्टिस बता रहा है और इसे प्राइवेसी (निजता) के अधिकार का हनन मान रहा है।
ट्रेन के टॉयलेट में डेढ़ घंटे तक भाई बहन डांडिया खेलते रहे, पकड़े गए तो लड़की ने दिखाए Gen Z तेवर 😁 pic.twitter.com/rfV01DhXnB — Arun Yadav Kosli (@ArunKosli) January 22, 2026
यह भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन में कॉलेज स्टूडेंट्स की गंदी हरकत का दूसरा वीडियो वायरल, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के शौचालयों का उपयोग केवल स्वच्छता उद्देश्यों के लिए है। लंबे समय तक शौचालय को ब्लॉक करना अन्य यात्रियों के अधिकारों का उल्लंघन है। वैसे, रेलवे प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यात्रियों द्वारा कानून हाथ में लेना या किसी का निजी वीडियो सार्वजनिक करना भी कानूनी पचड़े में डाल सकता है। यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि सार्वजनिक स्थानों पर नैतिकता और व्यक्तिगत प्राइवेसी के बीच की रेखा कितनी धुंधली हो चुकी है।