
बेथलहम में नहीं मनाया गया कोई जश्न
नई दिल्ली: क्रिसमस डे (Christmas Day 2023) को दुनियाभर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) का जन्म हुआ था। जिसके चलते लोग इस दिन ईसा मसीह (Jesus Christ) को याद कर जश्न मानते हैं। मगर ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मस्थान “बेथलहम” (Bethlehem) में इस बार सन्नाटा छाया रहा। सैकड़ों वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मस्थान ‘बेथलहम’ (Bethlehem) में क्रिसमस डे (Christmas Day) पर कोई जश्न नहीं हुआ। अब सवाल यह है की आखिर क्यों क्रिसमस डे (Christmas Day) पर ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मस्थान पर सन्नाटा रहा ,आखिर क्यों बेथलहम (Bethlehem) में इस बार वीरान पड़ा रहा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
“चर्च ऑफ द नेटिविटी” में रहा सन्नाटा
ईसा मसीह का जन्मस्थान बेथलहम हर बार दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों से क्रिसमस डे पर जगमग रहता है। मगर इस बार देश-दुनिया से कोई भी भक्त बेथलहम नहीं गया। हर साल यहां लोग “चर्च ऑफ द नेटिविटी” को देखने आते हैं, ईसाइयों का मानना है कि यह उस स्थान पर है, जहां यीशु का जन्म हुआ था। लेकिन इस बार यहां न तो कोई सजावट की गई और न ही कोई पर्यटक जश्न के लिए आया। पूरा का पूरा बेथलहम वीरान पड़ा रहा। ऐसा सन्नाटा सैकड़ों वर्षों के इतिहास में पहली बार देखने को मिला।
हर साल क्रिसमस पर बेथलहम
दरअसल, बेथलहम शहर इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीन यानी वेस्ट बैंक में पड़ता है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, यहां के लोग बम धमाकों की आवाजों के चलते अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। यहां के व्यापारियों का कहना है कि इस बार यहां कोई मेहमान नहीं आया, एक भी नहीं। एक व्यापारी ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से बेथलहम में रह रहा है, लेकिन इतना क्रिसमस का इतना खराब दिन कभी नहीं बीता।
“चर्च ऑफ द नेटिविटी”
इजरायल-हमास युद्ध ने इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी शहर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को डरा दिया है, जिससे होटल, रेस्तरां और स्मारिका दुकानें वीरान हो गई हैं। दक्षिणी इज़रायल में हमास के हमलों, उसके बाद गाजा पर इज़रायल के सैन्य हमले और वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि की खबरें पिछले 7 अक्टूबर से ही वैश्विक सुर्खियों में छाई हुई हैं। इससे दुनिया भर के पर्यटकों में डर फैल गया है। इस बार प्रभु ईसा मसीह के जन्मस्थान पर वीरानी के इस दृश्य को देखते हुए बेथलहम के लोगों ने इस साल क्रिसमस को ‘अब तक का सबसे खराब क्रिसमस’ बताय है।
युद्ध की वजह से डर का माहौल






