वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sudden Death CCTV Viral : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। स्याना कोतवाली मार्ग पर शनिवार सुबह एक पिता अपनी तीन साल की मासूम बेटी को स्कूल छोड़ने पहुंचा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह पल पिता-बेटी की आखिरी मुलाकात साबित होगा।
बेटी को सुरक्षित स्कूल के अंदर छोड़ने के कुछ ही सेकेंड बाद स्कूल गेट पर ही पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पूरी घटना स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुलंदशहर के स्याना कस्बे में एक शख्स की स्कूल के सामने की मौत हो गई
पिता ने बेटी को स्कूल छोड़ा और पीछे मुड़ते ही जमीन पर बैठ गया,
इसके बाद वे कभी उठ नहीं सके।
क्या इस तरह के हार्ट अटैक के मामलों को देशभर में हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए? pic.twitter.com/iEd2jmh7l0 — Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) December 21, 2025
मृतक की पहचान तारिक नगर निवासी 40 वर्षीय तारिक मेवाती के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तारिक ई-रिक्शा से उतरकर अपनी बेटी का हाथ पकड़ते हैं, उसका स्कूल बैग संभालते हैं और उसे स्कूल के गेट के अंदर छोड़ते हैं।
बेटी के अंदर जाते ही तारिक वापस मुड़ते हैं, लेकिन कुछ कदम चलते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं। स्कूल गेट पर उन्हें गिरता देख आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में तारिक को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
ये खबर भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करना बना “सामाजिक मौत”, परिवार ने जिंदा बेटी का कर दिया अंतिम संस्कार
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर बताई और तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही तारिक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वीडियो देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और कह रहे हैं कि मासूम बच्ची को क्या पता था कि स्कूल जाते वक्त वह अपने पिता को आखिरी बार देख रही है। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।