वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Blinkit iPhone Order : आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। अब लोग कपड़े, राशन और घरेलू सामान ही नहीं, बल्कि महंगे स्मार्टफोन भी कुछ ही मिनटों में ऑर्डर कर रहे हैं। Blinkit जैसी क्विक डिलीवरी ऐप्स 10–15 मिनट में सामान पहुंचाने का दावा करती हैं, जिससे यूजर्स का भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ जाता है।
ऐसे में जब कोई अपना ड्रीम फोन ऑर्डर करता है, तो उसकी खुशी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिखाता है कि यह खुशी कैसे पल भर में गहरे अफसोस में बदल सकती है।
पल में खुशियां खत्म होना इस से कहते हैं!!!
इस लड़की Blinkit से 15 मिन में I Phone 17 मंगाया
फिर हुआ कांड pic.twitter.com/JSYXiaqILm — Journalist Fatima ✍️ (@mahsharfatima86) January 19, 2026
वायरल वीडियो में एक लड़की Blinkit के जरिए iPhone 17 ऑर्डर करती है। जैसे ही डिलीवरी बॉय पैकेट देता है, लड़की पूरे जोश और उत्साह के साथ बॉक्स खोलती है। उसके चेहरे पर खुशी साफ झलकती है, मानो सालों का सपना पूरा हो गया हो। लेकिन अगले ही पल एक छोटी सी लापरवाही सब कुछ बदल देती है।
फोन निकालते वक्त उसका हाथ फिसल जाता है और लाखों रुपये का iPhone सीधे नीचे जमीन पर गिर जाता है। फोन गिरते ही लड़की की मुस्कान गायब हो जाती है और चेहरे पर सदमा साफ नजर आता है। वीडियो में उसकी निराशा देखकर देखने वालों का भी दिल बैठ जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : सामूहिक विवाह के मंच पर दूल्हे ने किया महिलाओं जैसा डांस, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
15 मिनट की डिलीवरी, लेकिन दुख जिंदगी भर का
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @mahsharfatima86 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। हजारों यूजर्स ने वीडियो को देखा, शेयर किया और इस पर प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे बेहद दुखद बताया तो कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए।
एक यूजर ने लिखा, “15 मिनट की डिलीवरी, लेकिन दुख जिंदगी भर का।” वहीं दूसरे ने कहा, “फोन से पहले कवर और स्क्रीन गार्ड मंगाना जरूरी था।” कई लोगों ने लड़की के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। कुल मिलाकर यह वीडियो सावधानी की सीख देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।