वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Viral News: सोचिए अगर आप गहरी नींद में हों और आपके मुंह में एक लंबा सांप घुस जाए तो क्या होगा। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के मुंह में सांप इतने अंदर तक घुस गया कि डॉक्टरों को भी उसे निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वीडियो में दावा किया गया है कि रात में सोते समय महिला के मुंह में सांप घुस गया और फिर उसके गले में उतर गया। जब महिला को दर्द हुआ, तो उसके परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शरीर से सांप को निकाला। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इलाज के दौरान, महिला के मुंह में एक लंबी पाइप डाली गई है। महिला को काफी दर्द हो रहा है। इसके बाद डॉक्टर धीरे-धीरे पाइप निकालते हैं। जिसके बाद, सांप पाइप में फंस जाता है और महिला के शरीर से बाहर निकल आता है।
एक पल के लिए डॉक्टर भी सांप को देखकर डर जाते हैं, और आसपास खड़े लोग इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हैं कि सांप महिला के मुंह में कैसे घुस गया, और महिला को इसका एहसास कैसे नहीं हुआ। हो सकता है आप भी यह वीडियो देखकर विचलित हो जाएं।
The snake reportedly entered the woman’s mouth when she was sleeping outside and slithered down her throat. https://t.co/8R6inpyH4o pic.twitter.com/k7DAAUCJv2 — Arojinle (@arojinle1) October 7, 2025
@arojinle1 नाम के एक गुमनाम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। हालाँकि, पोस्ट में वीडियो की लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
एक यूज़र ने लिखा, “अगर वीडियो न होता, तो कोई यकीन ही नहीं करता कि ऐसा हो सकता है।” एक और यूज़र ने लिखा, “इसे देखकर ही डर लग रहा है।” एक और यूज़र ने आगे लिखा, “डॉक्टरों की टीम को सलाम जिन्होंने बिना किसी डर के महिला की जान बचाई।”
यह भी पढ़ें: Viral News: कोबरा से जा भिड़ा जर्मन शेफर्ड…चंद मिनट में हुआ काम तमाम, Video में देखें कौन जीता
डिस्क्लेमर: यह ख़बर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है। नवभारतलाइवडॉटकॉम की टीम इस वीडियो या इसके साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करती है। वहीं, आपकों भी आगाह करती है कि सोशल मीडिया, इंटरनेट और AI के दौर में ऐसे किसी भी वीडियो पर आंख बंद कर भरोसा न करें।