
वायरल वीडियो का सक्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Birthday Firecracker Cake : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक जन्मदिन पार्टी का है, जहां दोस्तों ने मजाक के नाम पर ऐसी हरकत कर दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वीडियो देखकर लोग डर और गुस्से से भर गए हैं।
यह घटना युवाओं के लिए एक बड़ी चेतावनी बनकर सामने आई है कि मजाक कभी भी किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। वीडियो में साफ दिखता है कि जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों ने केक लाया, लेकिन उसमें उन्होंने अंदर बड़ी पटाखों की लड़ी छिपा दी। क्रीम से इसे ऐसे ढंका गया कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय केक काटने आता है और मोमबत्ती जलाने के लिए आगे बढ़ता है। जैसे ही उसकी लाइट केक पर पड़ती है, अचानक तेज धमाका होता है। केक आग के गोले जैसा जल उठता है। चिंगारियां और धुआं इतनी तेज निकलते हैं कि आसपास खड़े लोग डरकर पीछे भाग जाते हैं।
विस्फोट इतना खतरनाक था कि किसी की आंखें, चेहरा या कपड़े जल सकते थे। जन्मदिन मना रहा युवक भी अचानक हुए धमाके से घबरा जाता है, लेकिन किस्मत से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। अगर पटाखों की लड़ी थोड़ी बड़ी होती, तो यह मजाक भारी हादसे में बदल सकता था।
ये खबर भी पढ़ें : कुत्ते से प्रैंक पर भड़के लोग, यूजर्स ने कहा- व्यूज के लिए जानवरों को परेशान करना गलत; वीडियो वायरल
यह वीडियो Instagram पर ganesh_shinde8169 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत को “जानलेवा मजाक”, “गैरजिम्मेदाराना स्टंट” और “सोशल मीडिया क्रेज का खतरनाक नतीजा” बताया। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे दोस्त दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
कुछ ने चेतावनी दी कि युवाओं को ऐसे स्टंट के लिए प्रेरित करने वाले कंटेंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि यह किसी की जिंदगी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। यह वीडियो साफ संकेत देता है कि वायरल होने की चाहत में लोग किस हद तक खतरनाक कदम उठा सकते हैं।






