Bengaluru Auto Driver Note Women Safety Viral Video
बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर का छोटा-सा नोट बना बड़ी मिसाल, महिला यात्री ने कहा- ‘सच में सेफ फील हुआ’
Auto Driver Note बेंगलुरु से वायरल हुए एक वीडियो में आधी रात सफर कर रही महिला यात्री को ऑटो ड्राइवर के एक छोटे-से नोट ने सुरक्षा और भरोसे का एहसास कराया।
Bengaluru Auto Driver : डिजिटल दौर में जहां अक्सर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं, वहीं बेंगलुरु से सामने आया एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वायरल वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर की छोटी-सी पहल ने महिला यात्री को न सिर्फ सुकून दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसकी खूब तारीफ हो रही है।
वीडियो आधी रात का बताया जा रहा है, जिसे ऑटो में सफर कर रही एक लड़की ने रिकॉर्ड कर शेयर किया है। लड़की का कहना है कि ड्राइवर की तरफ से लगाए गए एक नोट को पढ़ने के बाद वह सच में खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे इंसानियत और जिम्मेदारी की मिसाल बता रहे हैं।
वीडियो में ऑटो ड्राइवर का चेहरा नहीं दिखता, बल्कि कैमरा उसकी पीठ और सीट के पीछे लगे एक नोट पर फोकस करता है। इस नोट में ड्राइवर ने महिला यात्रियों को भरोसा दिलाने के लिए लिखा है, “मैं भी पिता/भाई हूं, आपकी सुरक्षा जरूरी है। आराम से बैठिए।” यह साधारण लेकिन भावनात्मक लाइन महिला यात्रियों के लिए बड़ी राहत का संदेश देती है।
वीडियो शेयर करने वाली लड़की ने कहा कि देर रात सफर करते समय अक्सर डर लगता है, लेकिन इस नोट को पढ़कर उसे लगा कि ड्राइवर उसकी सुरक्षा को लेकर सच में संवेदनशील है। वीडियो में पैसेंजर का चेहरा नजर नहीं आता, लेकिन उसकी आवाज और शब्द साफ बताते हैं कि यह छोटा-सा प्रयास उसके लिए कितना मायने रखता है।
यह वीडियो ‘littlebengalurustories’ नाम के सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने ऑटो ड्राइवर और बेंगलुरु शहर दोनों की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कमेंट किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे छोटे कदम बहुत बड़ा असर डालते हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही वह व्यवहार है जिसकी हमें जरूरत है।”
वहीं दूसरे ने कहा कि अगर हर ड्राइवर ऐसा सोचने लगे, तो महिलाओं का सफर काफी सुरक्षित हो सकता है। कुल मिलाकर यह वीडियो यह साबित करता है कि भरोसा और सुरक्षा सिर्फ बड़े इंतजामों से नहीं, बल्कि इंसानियत और संवेदनशील सोच से भी दी जा सकती है।
Bengaluru auto driver note women safety viral video