बाड़मेर में एक दिन पुरानी सड़क बर्फी की तरह टूटी, वीडियो वायरल होने पर लोगों का फूटा गुस्सा
Rajasthan Poor Road Quality राजस्थान के बाड़मेर में एक दिन पहले बनी सड़क के हाथों से उखड़ जाने का वीडियो वायरल हो गया है। लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे और निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा।
Barmer Road Viral Video : राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क सिर्फ एक दिन पहले बनाई गई थी, लेकिन उसकी हालत इतनी खराब है कि लोग उसे हाथों से ही उखाड़ रहे हैं। डामर की परत ऐसे टूट रही है जैसे कोई गरम बर्फी को उंगलियों से तोड़ रहा हो। स्थानीय लोग सड़क के किनारे की सतह को हल्का सा खुरचते हैं और पूरी परत बिना मेहनत के उखड़ जाती है।
इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सड़क निर्माण में किस तरह की लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया होगा। वीडियो वायरल होने के बाद लोग मजाक में कह रहे हैं कि इतनी जल्दी तो घर की रोटियां भी नहीं टूटती जितनी जल्दी यह सड़क बिखर गई।
कल बनी सड़क का क्वालिटी टेस्टराजस्थान के बाड़मेर जिले की सड़क
वीडियो सामने आते ही इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में बेहद कम गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया गया है। कई लोग कह रहे हैं कि सड़क पर रोलर ठीक से नहीं चलाया गया और बिटुमेन का मिश्रण भी मानकों के मुताबिक नहीं था।
उनका कहना है कि निर्माण कार्य केवल दिखावे के लिए किया गया है और गुणवत्ता पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि सड़क एक दिन भी नहीं टिक सकी और हाथ लगाने मात्र से टूटती जा रही है। लोगों ने यह भी कहा कि अगर सड़क बनाने में सही तकनीक का पालन होता तो सड़क की यह हालत नहीं होती। मामले को लेकर कई लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @nehraji778 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “विकास पगला गया है।” कुछ लोग इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं।
कई यूजर्स ने टिप्पणी की है कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता की कमी से ऐसे हालात बनते हैं। वहीं कुछ लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क निर्माण में शामिल अधिकारियों और ठेकेदारों की जांच की जाए। वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक जनता की मेहनत की कमाई से बनाई गई सड़कें इतनी जल्दी टूटती रहेंगी।
Barmer one day old road breaks like barfi video viral