Agra Viral Reel Road Stunt Bus Stopped Push Ups Up Police Action Instagram Video
रील के चक्कर में सड़क पर स्टंट पड़ा भारी, बस रोककर पुश-अप्स करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
UP Police Action : आगरा में रील बनाने के चक्कर में कुछ युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। युवकों ने व्यस्त सड़क पर चलती बस को रोककर पुश-अप्स किए, जिसके बाद यूपी पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार किया।
Bus Stopped For Push Ups : सोशल मीडिया पर जल्दी ‘हीरो’ बनने की चाहत कई बार लोगों को बड़ी गलती करवा देती है। लाइक्स और व्यूज की भूख में कुछ लोग यह भूल जाते हैं कि सड़क स्टंट करने या रील शूट करने की जगह नहीं होती।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने रील बनाने के लिए व्यस्त सड़क पर ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद उत्तर प्रदेश पुलिस ने शेयर किया है।
वायरल होने का नशा पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार किया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आगरा की एक व्यस्त सड़क पर दो युवक रील बनाने के इरादे से चलती बस के सामने आ जाते हैं। एक युवक बस के ठीक आगे खड़ा होकर ड्राइवर को मजबूर करता है कि वह अचानक ब्रेक लगाए। जैसे ही बस रुकती है, दूसरा युवक सड़क के बीचों-बीच पुश-अप्स करने लगता है, जबकि उसका दोस्त पास में खड़ा होकर रौब दिखाता नजर आता है।
कुछ सेकंड के लिए यह सब उन्हें ‘कूल’ लगता है, लेकिन वीडियो के अगले हिस्से में उनकी सारी हीरोगिरी उतर जाती है, जब वही युवक पुलिस कस्टडी में खड़े दिखाई देते हैं। इस खतरनाक हरकत से न सिर्फ उनकी जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को 14 जनवरी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया। कैप्शन में पुलिस ने साफ शब्दों में लिखा- “सड़क आपका कंटेंट फीड नहीं है। लाइक्स के लिए ट्रैफिक ब्लॉक न करें। सुरक्षा चुनें, समझदारी चुनें।” पुलिस ने बताया कि आगरा पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यूजर्स यूपी पुलिस के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस ‘रोस्ट मोड’ में है। यह घटना उन सभी युवाओं के लिए चेतावनी है जो रील के चक्कर में सड़क को खेल का मैदान समझ लेते हैं।
Agra viral reel road stunt bus stopped push ups up police action instagram video