बिहार में निवास प्रमाण पत्र आवेदनों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉग बाबू के बाद अब सोनालिका ट्रैक्टर नाम से एक और अजीब आवेदन सामने आया है, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर लगी है। पिता का नाम सवराज ट्रैक्टर और माता का नाम कार देवी दर्ज है। यह आवेदन पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित कोटवा अंचल कार्यालय में ऑनलाइन सबमिट किया गया था। जांच के दौरान मामला सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से सरकारी प्रणाली की पोल खुल रही है और प्रमाण पत्र प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ये NDA की भ्रष्ट मोदी-नीतीश सरकार से जारी निवास प्रमाण पत्र हैं। बिहार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं बची। मुख्यमंत्री अचेत हैं और सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
बिहार में निवास प्रमाण पत्र आवेदनों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉग बाबू के बाद अब सोनालिका ट्रैक्टर नाम से एक और अजीब आवेदन सामने आया है, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर लगी है। पिता का नाम सवराज ट्रैक्टर और माता का नाम कार देवी दर्ज है। यह आवेदन पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित कोटवा अंचल कार्यालय में ऑनलाइन सबमिट किया गया था। जांच के दौरान मामला सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से सरकारी प्रणाली की पोल खुल रही है और प्रमाण पत्र प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ये NDA की भ्रष्ट मोदी-नीतीश सरकार से जारी निवास प्रमाण पत्र हैं। बिहार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं बची। मुख्यमंत्री अचेत हैं और सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।