उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एनडीए सहयोगी ‘अपना दल’ के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर आग बबूला होते दिख रहे हैं। मंगलवार देर शाम विधायक विनय वर्मा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारी कमल किशोर को कथित तौर पर एक ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार (ओम प्रकाश चौबे) के साथ बैठे पाया। इसे देखते ही विधायक भड़क गए और अधिकारी पर “दलाली का अड्डा” चलाने का आरोप लगाया। विधायक ने अधिकारी को “बेशर्म” और “नीच” कहते हुए धमकाया कि जॉइन करने के बाद से वह उनका फोन नहीं उठा रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट होने का झूठ बोल रहे थे। गुस्से में वर्मा ने अधिकारी को “नंगा करके चौराहे पर घुमाने” की धमकी दी और कहा कि वे मुख्यमंत्री का नाम बर्बाद कर रहे हैं, जबकि जनता सड़कों के लिए परेशान है।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एनडीए सहयोगी ‘अपना दल’ के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर आग बबूला होते दिख रहे हैं। मंगलवार देर शाम विधायक विनय वर्मा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारी कमल किशोर को कथित तौर पर एक ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार (ओम प्रकाश चौबे) के साथ बैठे पाया। इसे देखते ही विधायक भड़क गए और अधिकारी पर “दलाली का अड्डा” चलाने का आरोप लगाया। विधायक ने अधिकारी को “बेशर्म” और “नीच” कहते हुए धमकाया कि जॉइन करने के बाद से वह उनका फोन नहीं उठा रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट होने का झूठ बोल रहे थे। गुस्से में वर्मा ने अधिकारी को “नंगा करके चौराहे पर घुमाने” की धमकी दी और कहा कि वे मुख्यमंत्री का नाम बर्बाद कर रहे हैं, जबकि जनता सड़कों के लिए परेशान है।






